बालकनी में प्लांटिंग करते हुए भूल से भी ना करें ये मिसटेक्स

आजकल बालकनी में प्लांट्स लगाने का चलन बेहद आम हो चुका है। लेकिन घर के इस एरिया में प्लांट्स लगाते समय आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

balcony gardening tips

हम सभी अपने घरों में प्लांटिंग करना पसंद करते हैं। ये प्लांट्स आपके घर को अधिक खूबसूरत बनाते हैं। यूं तो घर के किसी भी हिस्से में प्लांट्स लगाए जा सकते हैं। लेकिन बालकनी में प्लांटिंग करना बेहद ही आम है। खासतौर से, शहरी क्षेत्रों में जब लोग फ्लैट्स में रहते हैं तो ऐसे में कम स्पेस होने के कारण बालकनी में प्लांट्स लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। घर के इस एरिया में हम प्रकृति के करीब रहकर अधिक रिलैक्स्ड महसूस करते हैं।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि बालकनी में प्लांटिंग करना बेहद अच्छा विचार है। यहां पर आप पॉट रखने से लेकर हैंगिंग प्लांटर आदि का सहारा ले सकती हैं। लेकिन यह भी जरूरी है कि इस दौरान आप कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स से बचें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बालकनी में प्लांटिंग करते समय की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-

बिना प्लानिंग के प्लांटिंग करना

Gardening tips in hindi

यह एक सबसे पहली व कॉमन गलती है, जो अक्सर हम बालकनी में प्लांट्स लगाते समय करते हैं। बस हम पॉट में प्लांट लगवाते हैं और उसे अपनी बालकनी में रख देते हैं। लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। अगर आप सच में अपनी बालकनी को बेहद खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको पहले थोड़ी योजना बनानी चाहिए। (पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे)

मसलन, आपको अपनी बालकनी में कितने प्लांट्स लगाने हैं। उन्हें आप किन जगहों पर रखेंगी। आप एक अलग से प्लांट वॉल बनाना चाहती हैं या फिर उन्हें हैंग करना चाहती हैं। जब आपके पास एक रफ खाका होगा तो ऐसे में आप अपनी बालकनी को अधिक बेहतर तरीके से सजा पाएंगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को यूं करें दूर

अपनी बालकनी को नजरअंदाज करना

हर घर की बालकनी बेहद अलग होती है। मसलन, किसी बालकनी में सीधी धूप आती है तो कुछ घरों में बालकनी ऐसी जगह पर होती है कि वहां पर हवा का प्रवाह होता है लेकिन धूप ना के बराबर होती है। ऐसे में जब आप अपनी बालकनी में प्लांट्स को रखती हैं तो पहले आपको अपनी बालकनी को समझना चाहिए।

हर प्लांट की जरूरत अलग होती है और इसलिए आपको अपनी बालकनी को समझने के बाद ही उसके अनुसार ही प्लांट लगाने चाहिए, जिससे वे अच्छी तरह फल-फूल सकें।

सिटिंग अरेजमेंट पर फोकस ना करना

common balcony garden tips

बालकनी में गार्डनिंग करना काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप एक साथ कई प्लांट्स को वहां पर लगाएं। बालकनी के स्पेस के अनुसार ही आपको वहां पर प्लांट्स लगाने चाहिए। जब आप बालकनी में प्लांट्स लगाएं तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वहां पर आप एक कंफर्टेबल सिटिंग अरेजमेंट भी रखें। अगर ऐसा नहीं होगा तो आपके लिए बालकनी में अच्छा वक्त बिता पाना काफी कठिन होगा।

वाटरिंग में गलती करना

balcony garden tips

यह सच है कि आउटडोर प्लांट्स को थोड़े अधिक पानी की जरूरत हो सकती है, क्योंकि वे सीधे धूप के संपर्क में आते हैं। लेकिन यहां आपको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि ओवर और अंडरवाटरिंग दोनों ही आपके पौधों के लिए हानिकारक हैं। (ईको-फ्रेंडली गार्डन बनाने के टिप्स)

जब आप प्लांटर के ड्रेनेज होल से पानी निकलते देखें तो अपने पौधों को पानी देना बंद कर दें। जड़ों के पास अतिरिक्त पानी उन्हें सड़ सकता है। इतना ही नहीं, ओवर वाटरिंग से आपकी पूरी बालकनी भी खराब हो सकती है। दूसरी ओर, यदि पौधों को पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा तो वे सूख कर मर जाएंगे। इसलिए आपको प्लांट की जरूरत के अनुसार उन्हें पानी देना चाहिए।

इसे ज़रूर पढ़ें-गार्डन में सब्जियां उगाते समय ना करें ये 5 मिसटेक्स

तो अब आप भी अपनी बालकनी में प्लांट्स लगाते समय इन गलतियों को अवॉयड करें और बेहतर तरीके से प्लांटिंग करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP