कोल्ड ड्रिंक के इन अमेजिंग Cleaning Hacks को नहीं जानते होंगे आप, सफाई के लिए है बेहद कारगर

मेहमानों को सर्व करना हो या पार्टी के लिए कोल्ड ड्रिंक सभी के फ्रिज में होता ही है। बहुत से लोग इसे सिर्फ पीने के लिए यूज करते हैं। ऐसे में आज हम आपको इसके 5 हैक्स के बारे में बताएंगे।

 
diy cold drinks hacks

सभी के घरों में फ्रिज में सोडा या कोल्ड ड्रिंक होता ही है। ज्यादातर गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक की खपत होती है। घरों में मेहमानों को सर्व करने के लिए हो या स्वयं के पीने के लिए कोल्ड तो सभी घरों में स्नैक्स के साथ सर्व किया जाता है।

बहुत से लोगों को आज भी नहीं पता है, कि कोल्ड ड्रिंक का उपयोग पीने के साथ-साथ सफाई के लिए भी की जाती है। कोल्ड ड्रिंक में मौजूद सोडा और दूसरे केमिकल तवा, कड़ाही और पैन से गंदगी और चिकनाई हटाने के साथ-साथ लोहे में लगी जंग भी साफ हो सकती है। कोल्ड ड्रिंक हमारे रोजमर्रा के कई काम को आसान बनाने में मददगार हो सकता है, इसलिए आज हम आपको कोल्ड ड्रिंक के कुछ स्मार्ट हैक्स के बारे में बताएंगे।

कोल्ड ड्रिंक हैक्स (5 Smart Hacks of Cold drink)

Cold drink cleaning hacks

स्टील के नल साफ करने के लिए

स्टील के नल की सफाई के लिए सबसे पहले आप एक स्प्रे बॉटल में कोल्ड ड्रिंक रखें और उसमें थोड़ा टूथपेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इस स्प्रे को बाथरूम के नल और किचन सिंक में स्प्रे करें और कपड़ा या स्क्रब से पोंछ कर साफ कर लें।

शीशा साफ करने के लिए

कोल्ड ड्रिंक से शीशे की सफाई कर सकते हैं। शीशे की सफाई के लिए कोल्ड ड्रिंक में आधा कप विनेगर (विनेगर का उपयोग) मिलाएं और दोनों को मिक्स कर शीशे में स्प्र करें। स्प्रे करने के बाद कपड़े से पोछ कर शीशे को चमका लें।

इसे भी पढ़ें : वॉशिंग मशीन में इन हैक्स की मदद से धोएं ऊनी कपड़े, नहीं होंगे खराब

टाइल्स साफ करने के लिए

cold drink hacks

टाइल्स के पीलेपन को साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक में डिटर्जेंट ऐड करें। दोनों को अच्छे से मिला लें और जितने भी सिरेमिक की चीजें (सिरेमिक के चीजों की सफाई) हो जैसे सिंक, टॉइलेट पॉट और टाइल्स में अच्छे से इसे स्प्रे करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाद में गीले कपड़े से पोंछ कर सभी चीजों की सफाई कर लें।

चिपचिपे और जले हुए तवा साफ करने के लिए

तवा, पैन और जले हुए बर्तनों की सफाई आप कोल्ड ड्रिंक से कर सकते हैं। इसके लिए एक टब में या बड़े बर्तन में पानी रखें। आपको बकेट में इतना पानी रखना है, जितने में बर्तन अच्छे से डूब जाए।

अब पानी में टूथपेस्ट, नमक, कोल्ड ड्रिंक, सिरका, बेकिंग सोडा और डिश वॉश जेल डालकर मिक्स कर लें। सभी को अच्छे से मिलाने के बाद जले हुए और चिपचिपे तवा और पैन को 15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। बाद में तवा और कड़ाही को स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें : कॉटन का तकिया धोते वक्त ना करें ये गलतियां, हो जाएगा खराब

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP