
जैसे ही सर्दियों का मौसम आता है वैसे ही नारियल का तेल पत्थर की तरह जम जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब तेल नीले रंग के छोटे मुंह वाले डिब्बे में होता है और उसमें न चम्मच आती है और न ही आपका हाथ। अक्सर लोग इसे पिलाने के लिए सीधे इसे गैस पर रख देते हैं या धूप का इंतजार करते हैं, लेकिन यह दोनों ही तरीके समय लेने वाले और कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। खास तौर पर यदि डिब्बे को सीधे गैस पर रखा जाए तो प्लास्टिक पिघलने का डर रहता है जो तेल में मिल सकता है। ये हानिकारक भी होता है। यदि आप भी जमे नारियल के तेल के डिब्बे से परेशान हैं तो बता दें कि बिना धूप और गैस के बेहद आसानी से नारियल के तेल को निकाला जा सकता है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि नारियल तेल को कैसे पिघलाएं। पढ़ते हैं आगे...
नारियल के तेल को पिघलाने में हॉट वॉटर बाथ आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप खोलता हुआ गरम पानी लें। अब नारियल तेल के बोतल को उस गर्म पानी में दो से 3 मिनट के लिए खड़ा कर दें।

बोतल की दीवारों के पास वाला तेल तुरंत पिघल जाएगा। इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से तेल बाहर निकाल सकती हैं।
हेयर ड्रायर भी नारियल के तेल को निकालने में बहुत उपयोगी है। ऐसे में आप हेयर ड्रायर को हॉट मोड में सेट करें और बोतल के निचले हिस्से और किनारों पर 1 मिनट तक गर्म हवा मारें। इससे प्लास्टिक को कोई नुकसान नहीं होगा और तेल मिनटों में लिक्विड बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें - टिन के डिब्बे को आग पर सीधे न रखें, जानें बिना गैस जलाए जमे हुए घी को पिघलाने के 3 सुरक्षित और जादुई तरीके
गर्म तवे का स्मार्ट तरीका भी आपके बेहद काम सकता है। आप गैस बंद करने के बाद गर्म तवे पर एक मोटा सूती कपड़ा बिछाएं और उसके ऊपर बोतल को रख दें। बोतल को सीधे रखने पर प्लास्टिक खराब हो सकती है। कपड़ा धीरे-धीरे तेल को पिघला देगा।

आप सबसे पहले नारियल के तेल को छोटे मुंह वाले डिब्बे से निकालकर किसी चौड़े मुंह वाले कांच के जार में रखें। इसके दो फायदे होंगे अगर तेल जम भी जाए तो आसानी से चम्मच की मदद से निकाल सकते हैं और कांच के जार को गर्म पानी में रखना या माइक्रोवेव में रखना प्लास्टिक की तुलना में कई अधिक सुरक्षित होता है।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों के आलू जल्दी नहीं पकते? पानी में मिलाएं बस ये एक खास चीज, मिनटों में उबल जाएगी किलो भर सब्जी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।