
सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि रसोई में रखा घी एकदम पत्थर जैसा जम जाता है। खासतौर पर जब घी तीन के डिब्बे में प्लास्टिक के जाल में रखा होता है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अक्सर महिलाएं समय को बचाने के लिए टिन के डिब्बे को सीधे गैस पर रख देती हैं जो सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में बता दें कि बिना गैस जलाए जमे घी को बेहद आसानी से पिघलाया जा सकता है। ऐसे में इन तरीकों के बारे में पता होना जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सरसों के मौसम में घी को पिघलने के कौन से तरीके आपके काम आ सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
बता दें कि टिन के डिब्बे के अंदर एक पतली कोटिंग होती है जो सीधे आंच पर लगने से पिघल जाती है। यह घी के साथ मिल जाती है। वहीं, टिन बेहद जल्दी गर्म होता है जो आपका हाथ भी जला सकता है। ऐसे में घी भी जलने लगता है और उसका पोषण खत्म हो जाता है। साथ ही स्वाद में भी फर्क आने लगता है।
-1766484975820.jpg)
इसके अलावा यदि प्लास्टिक के जार को सीधे आंच पर रखा जाए तो यह भी बेहद ही घातक है। इसके हानिकारक केमिकल्स घी में घुस जाते हैं।
सबसे पुराना व सुरक्षित तरीका है कि आप गहरे बर्तन में थोड़ा सा पानी गर्म करें। अब घी के डिब्बे को उस बर्तन के बीच में रखते हैं। 5 से 10 मिनट के अंदर जार के किनारो का घी जमता नजर आएगा। आप आसानी से चम्मच से घी को बाहर निकाल पाएंगे और घी की शुद्धता व खुशबू भी बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों में भारी पड़ती है मेथी-पालक की सफाई? इस 'पेपर टॉवल' ट्रिक से मिनटों में साफ और स्टोर करें हरी सब्जियां
अगर आप पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप रोटी बनाने के बाद जब तवा गरम हो तो उसे गैस को बंद कर दें और घी के डिब्बे को गर्म तवे पर रखते हैं। अगर डिब्बा प्लास्टिक का है तो तवे पर पहले एक सूती कपड़ा बिछाएं और फिर डिब्बे को गैस पर रखें। तवे की गर्मी धीरे-धीरे घी को नीचे से पिला देगी।

बता दें कि अगर आपको बहुत कम घी चाहिए और समय कम है तो आप नल से आने वाले तेज गर्म पानी के नीचे डिब्बे को 2 मिनट के लिए छोड़ें। ध्यान रहे कि पानी डिब्बे के अंदर ना जाए। डिब्बे की बाहरी सतह गर्म होते ही अंदर जमा हुए घी को पिघला देगा।
इसे भी पढ़ें - सर्दियों के आलू जल्दी नहीं पकते? पानी में मिलाएं बस ये एक खास चीज, मिनटों में उबल जाएगी किलो भर सब्जी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।