herzindagi
image

हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से झड़ने शुरू हो गए हैं बाल तो करें ये उपाय

अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती है और इस दौरान बालों के टूटने क समस्या पैदा शुरू हो जाती हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-01, 17:00 IST

आजकल के भाग-दौड़ भरी लाइफ में महिलाएं बालों को वॉश करने के बाद इन्हें सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं। हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से जहां बाल जल्दी सूख जाते हैं तो वहीं कई बार बालों के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती हैं। वहीं हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बालों के टूटने की समस्या न हो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। अगर आप इन टिप्स को हेयर ड्रायर के इस्तेमाल करने के दौरान फॉलो करती है तो बालों के टूटने की समस्या कम हो सकती हैं।

हेयर ड्रायर के तापमान का रखें ध्यान

effect of dryer on hair

बालों को सूखाने के दौरान अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं तो ज्यादा तापमान पर इसे इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बालों ड्राई हो जाते हैं और इनके टूटने की समस्या शुरु हो जाती हैं। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान कम टेम्परेचर पर इसका इस्तेमाल करें। वहीं हो सके तो आप गर्म हवा की जगह ठंडी हवा का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-Hair Care Tips: हमेशा चमकते रहेंगे बाल, ऐसे करें उनकी देखभाल

हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या सीरम का करें इस्तेमाल

benefits of serum on your hair

हेयर ड्रायर की गर्म हवा की वजह से बालों को नुकसान न हो इसके लिए आप हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमला करें। इसी के साथ हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने के दौरान बालों को नुकसान न हो इसके लिए आप सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले आप सीरम अप्लाई कर लें इसके बाद आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें।

हेयर ड्रायर का कम करें इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

अगर आप हेयर ड्रायर इस्तेमाल के बाद बालों के झड़ने की समस्या शुरु हो गई है तो आपका कम इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो सकती हैं। वहीं हो सकें तो आप बालो को नेचुरल तरह से सुखाएं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हफ्ते में दो दिन बालों पर अच्छी तरह से ऑयलिंग करें।
  • ऑयलिंग करने के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • बालों को वॉश करने के लिए शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ।
  • सही हेयर केयर रूटीन को फॉलो करें ।

इसे भी पढ़ें-ड्राई बालों पर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से बालों को हो सकता है ये बड़ा नुकसान

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी  ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।