
आजकल दुनियाभर के बच्चे अपनी अलग-अलग जरूरतों लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। कुछ बच्चों को मोबाइल में गेम खेलने की आदत होती है। बच्चे गेम खेलने को लेकर इतने पागल होते हैं कि उन्हें समय का ध्यान नहीं रहता और वे लंबे समय तक इसमें उलझे रहते हैं। वहीं, कुछ बच्चे अपने दोस्तों से बातें करते रहते हैं। वैसे तो इंटरनेट बच्चों के लिए एक ज्ञान का खजाना है लेकिन स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए बच्चों को फोन के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे, जिससे आप बच्चों की इस आदत को छुड़वा सकें। अगर आप बच्चों के ज्यादा फोन यूज करने से परेशान हैं तो अपनाएं यह तरीके। लेकिन उससे पहले जान लें बच्चों पर स्मार्टफोन या सेलफोन के हानिकारक प्रभावों के बारे में। मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से कुछ बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: बच्चों को ऐसे डालें मास्क पहनने की आदत, Covid 19 से सुरक्षा के लिए जरूरी है ये कदम

अगर आपका बच्चा भी मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करता है तो उसकी इस आदत को जल्द से जल्द छुड़ाना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। तो चलिए जान लेते हैं उन तरीकों के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने बच्चे को मोबाइल की आदत से छुटकारा दिला सकती हैं।

आजकल फोन हमारी जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा हो गया है। आज के समय में बच्चों को फोन से दूर रखना काफी मुश्किल है। ऐसे में आप यह कर सकती हैं कि आप आप अपने बच्चे को इस्तेमाल करने के लिए कम से कम समय के लिए अपना फोन दें। आप उसे एक नियमित समय के लिए ही फोन का इस्तेमाल करने दें। पढ़ते समय, खाते समय या सोते समय बच्चे को फोन यूज बिल्कुल ना करने दें।
अगर बच्चा आपका फोन इस्तेमाल करता है तो कई बार ऐसा होता है कि उसके फोन यूज करते समय आप उसके पास मौजूद नहीं रहती हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी की मदद लें और अपने फोन में पासवर्ड लगाकर रखें। जिससे आपकी गैर-मौजूदगी में बच्चा आपका फोन यूज नहीं कर सकेगा।

इसे जरूर पढ़ें: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चे को सिखाएं शेयरिंग करना
आप बच्चों को फोन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताती रहें। उन्हें फोन से सेहत पर पड़ने वाले नुकसान के बारे में भी समझाएं। इसके लिए आप बच्चे को वीडियो दिखाकर यह बातें समझा सकती हैं और इस्तेमाल के हानिकारक प्रभावों के बारे में बता सकती हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (freepik.com)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।