Unlock 1.0: बच्चों के स्‍कूल अभी नहीं खुले है तो ऐसे में कैसे डालें उनमें e-learing की आदत

ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स मनोरंजन का बहुत बढ़िया साधन है। इससे बच्चों का मन भी लगेगा और उनको नॉलेज भी मिलेगी, साथ ही उनमें पढ़ने और किताबों से जुड़ने की इच्‍छा भी पैदा होगी।

make e learing easy for kid main

वैसे तो लॉकडाउन का दौर खत्‍म हो चुका है और अनलॉक का पहला चरण शुरू हो चुका है लेकिन अनलॉक के इस चरण में भी स्‍कूलों को नहीं खोला गया है। ऐसा बच्‍चों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है। जैसा की हमें पता है कि कोविड-19 से बच्‍चों और बुजुर्गो को बचने की सलाह दी जा रही है क्‍योंकि इस उम्र में लोगों में कोविड-19 का खतरा सबसे ज्‍यादा है। जून के महीनेमें भी स्‍कूलों को बंद रखा जाएगा और अगले महीनेतक सभी राज्‍य सरकारें ये तय करेंगी की उन्‍हें अपने राज्‍य में स्‍कूलों को खोलना है या नहीं। खैर जैसा भी हो,मगर ये बात तो तय है कि यह दौर आपके लिए एक बड़ा चैलेंज हैजिसमे हर माता-पिता की यही कोशिश रहेगी कि अपने बच्चों को किताबों से किस तरह जोड़ कर रखा जाए।

how to and why make e learing easy for kid inside

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: बच्चे के साथ घर में रहते हुए इन टिप्‍स से समय का सदुपयोग करें

ऐसे में घर पर रहते हुए बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे है, क्योंकि बच्चों का खेलना-कूदना बिल्‍कुल बंद है। बच्चों को हर समय कुछ न कुछ करते रहने की आदत होती हैं। तो आइए हम आपको बताते है की आप कैसे अपने बच्‍चों को किताबों से जोड़कर व्‍यस्‍त रख सकती हैं। बच्चों को व्यस्त रखने का सबसे अच्छा तरीका है ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स से उनकी पहचान कराना। ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स की दुनिया से उनको नॉलेज के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलेगा। साथ ही उनकों घर बैठे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। आइए जाने बच्चों को ई-बुक्स पढ़ने की आदत कैसे डाली जाए।

make e learing easy for your kid inside

ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स मनोरंजन का बहुत बढ़िया साधन है। इससे बच्चों का मन भी लगेगा और उनको नॉलेज भी मिलेगी, साथ ही उनमें पढ़ने और किताबों से जुड़ने की इच्‍छा भी पैदा होगी।

बच्‍चों में पढ़ने की चाहत को बढ़ाने के लिए आजकल कई स्टोरी टेलिंग और रीडिंग एप शुरुआत में पद्रंह से बीस दिन का फ्री ट्रायल भी देती है। अगर आपको ये एप्‍स पसंद आते हैं तो इसे आप मासिक शुल्क देकर पा सकती हैं। बच्चों को इन एप्‍स की आदत लगे इसके लिए शुरूआती दिनों में आप भी उनके साथ लगकर इन एप्स पर रीडिंग या स्टोरी टेलिंग जरूर करें, इससे बच्चोंका इन एप्‍स में इंटरेस्ट आएगा।

इन दिनों बच्चों को ध्यान में रखकर कई रीडिंग एप बनाए जा रहे हैं, जहां बच्चों के लिए इंटरटेनमेंट से लेकर नॉलेज तक की अच्छी-अच्छी किताबें और एक्टिविटीज उपलब्ध हैं। खास बात है कि ये हिंदी, इंलिश सहित कई अन्‍य भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। बच्चे अपनी उम्र और पसंद के हिसाब से उन्हें पढ़ या सुन सकते हैं।

यहां तक की डिजिटल प्‍लेटफॉम पर ई-फॉर्मेट में पुराने समय की कई कॉमिक्स और पत्रिकाएं बच्चों के लिएउपलब्ध हैं। ऐसे में बच्चों को पुरानी कहानियों आदि से परिचित कराया जा सकता है, जिससे उनका मन भी लगेगा।

why and how make e learing easy for kid inside

अगर आप ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स से अपने बच्‍चे को रूबरू कराती हैं तो इससे ये होगा की किताबें और कॉमिक्स पढ़ने से बच्‍चों की जानकारी बढ़ेगी और उनकी कल्पना क्षमता का भी विकास होगा, साथ ही अनलॉक के इस समय घर पर बच्‍चे इससे एक जगह टिककर बैठे रहेंगे।

why make e learing easy for kid inside

इसे जरूर पढ़ें: इन Germs Prevention टिप्स की मदद से रखें अपने बच्चे को सुरक्षित

कई ऐसे भी एप्‍स हैं जो बच्चों को हर रीडिंग के साथ पॉइंट्स भी देते हैं। इससे बच्चों को इन ई-बुक्स की समीक्षा करने का मौका मिलता है और बच्‍चे में पढ़ने को लेकर रुचि बढ़ती हैं। साथ ही, आपका बच्‍चा एक के बाद दूसरे लेवल में पहुंचता है और उसमें पढ़ने की चाहत बढ़ती है और उनका मनोरंजन भी होता है।

ऐसे में खाली समय में अपने बच्‍चों के पढ़ने की आदत को बढ़ाएं और इसके लिए आप शुरूआती दिनों में उनकी पंसद के हिसाब से उन्‍हें पढ़ने के लिए ई-बुक्स और ई-कॉमिक्स वाली बेबसाइट से रूबरू कराएंऔर समय निकालकर आप भी उनके साथ पढ़ें, इससे आप उनकी पंसद के बारे में अच्‍छे से जान पाएंगे।

Photo courtesy- (freepik.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP