Markets In Ayodhya: राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं, तो इन सस्ते मार्केट को एक्सप्लोर करना न भूलें

Cheapest Markets In Ayodhya Ram Mandir: अगर आप भी अयोध्या राम मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे हैं, तो इस शहर में मौजूद इन सस्ते और बेस्ट मार्केट्स में जमकर खरीदारी कर सकते हैं।

know cheapest markets in ayodhya ram mandir
know cheapest markets in ayodhya ram mandir

Cheapest markets in ayodhya: राम की नगरी यानी अयोध्या इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है, क्योंकि आने वाले 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है।

राम मंदिर उद्घाटन समारोह में करोड़ों राम भक्त पहुंचने वाले हैं। हालांकि, सिर्फ उद्घाटन के समय ही नहीं, बल्कि आने वालों दिनों में भी अयोध्या में हर दिन हजारों भक्त भगवान राम का दर्शन करने पहुंचने वाले हैं।

अगर आप अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने के अलावा इस शहर में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो फिर इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में हम आपको अयोध्या मौजूद कुछ ऐसे सस्ते और बेस्ट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप एक से एक बेहतरीन सामान को सस्ते दामों पर खरीदारी कर सकते हैं।

अयोध्या मार्केट (Ayodhya Market)

Ayodhya Market

अयोध्या में स्थित किसी फेमस, प्राचीन और सस्ते मार्केट का जिक्र होता है, तो सबसे पहले अयोध्या मार्केट का नाम जरूर लिया जाता है। जो भी सैलानी या श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, वो इस मार्केट में जरूर खरीदारी करते हैं।

अयोध्या मार्केट में आप कपड़ों से लेकर बीड्स ज्वैलरी और लोकल हैंडीक्राफ्ट आइटम बहुत कम दामों में खरीद सकते हैं। यहां शादी के लिए कई लोग शॉपिंग करने के लिए पहुंचते रहते हैं। अयोध्या मार्केट में आप इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर पूजा-पाठ का सामान भी बहुत कम दामो पर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir Live Updates: भक्ति में सराबोर अयोध्या नगरी, राम मंदिर से जुड़ी ये जानकारी क्या जानते हैं आप?

टेरी बाजार (Terhi Bazaar)

Terhi Bazaar

अयोध्या का टेरी बाजार एक फेमस मार्केट होने के साथ-साथ एक लोकल और सस्ता मार्केट भी है। आसपास के इलाकों में यह मार्केट सस्ते-सस्ते सामानों के लिए काफी फेमस माना जाता है।(उत्तर प्रदेश के फेमस मार्केट्स)

टेरी बाजार में आप खाने-पीने से लेकर कई घरेलू सामान को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। टेरी बाजार में कपड़ा से लेकर घर को सजाने के लिए एक से एक बेहतरीन आइटम्स को खरीद सकते हैं। यहां आप हस्तशिल्प, चीनी वॉल हैंगिंग, पेंटिंग और ज्वैलरी भी खरीद सकते हैं। इस मार्केट में पूजा-पाठ से सम्बंधित डेकोरेटिव आइटम्स भी खरीद सकते हैं।

सिटी मार्केट (City Market Ayodhya)

City Market Ayodhya

अयोध्या में स्थित सिटी मार्केट एक चर्चित मार्केट होने के साथ-साथ फैशनेबल मार्केट भी माना जाता है। यहां घर की हर जरूरी चीजों के साथ-साथ शादी-विवाह तक के लिए कपड़े मिल जाते हैं। यहां आप 200-300 के बीच में शर्ट, टी-शर्ट से लेकर कुर्ती और कुर्ता खरीद सकते हैं।

सिटी मार्केट में लेटस्ट ड्रेस से लेकर पारंपरिक कपड़े बहुत कम दामों पर मिल जाते हैं। यहां आप चमड़े के जूते-चप्पल आदि सामान भी बहुत कम दामों पर खरीद सकते हैं। घर को सजाने के लिए सिटी मार्केट में हस्तशिल्प का भी सामान खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:भारत के ये पुराने और प्रसिद्ध मार्केट जो आज भी हैं आकर्षण का केंद्र


बुधवार मार्केट (Thursday market, ayodhya)

अयोध्या बुधवार मार्केट एक लोकल मार्केट होने के साथ-साथ एक सस्ता मार्केट भी माना जाता है। यह मार्केट हर बुधवार को सिटी में लगता है और यहां स्थानीय लोग के साथ कई अन्य इलाकों से भी लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं।

बुधवार मार्केट में शर्ट, टी-शर्ट से लेकर कुर्ती और कुर्ता करीब 200-300 रुपये के बीच में आसानी से मिल जाते हैं। यहां फूटवेयर भी आधे दामों पर मिल जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामान भी बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं। घर को सजाने के लिए सामान बहुत कम दाम पर मिलते हैं।(विदिशा के सस्ते और फेमस मार्केट)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP