Cheapest Market In Vidisha: हिंदुस्तान का दिल यानी मध्य प्रदेश को भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक माना जाता है। इस राज्य में लगभग हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य में मौजूद जिस तरह कुछ खूबसूरत जगहें दुनिया भर में फेमस हैं ठीक उसी तरह कुछ शहर किसी न किसी चीज के लिए काफी फेमस है।
मध्य प्रदेश का विदिशा शहर भी सैलानियों के बीच काफी फेमस माना जाता है। यह शहर जिस तरह खूबसूरत जगहों के लिए फेमस हैं ठीक उसी तरह सस्ते और फेमस मार्केट्स के लिए भी फेमस हैं।
इस लेख में हम आपको विदिशा में मौजूद सस्ते और फेमस मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी जमकर शॉपिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
दुबे मार्केट (Dubey Market)
विदिशा शहर में मौजूद दुबे मार्केट को लोकल मार्केट के साथ-साथ एक फेमस मार्केट में भी माना जाता है। यह मार्केट सस्ते कपड़ों के साथ-साथ घर की कई ज़रूरत वाली चीजों के लिए फेमस हैं।
दुबे मार्केट के बारे में कहा जाता है कि यहां लगभग 200 से लेकर 400 के बीच में के से एक बेहतरीन शर्ट, जींस कुर्ती-सेट के अलवा टी-शर्ट आदि कपड़े मिल जाते हैं। यह मार्केट ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ घर को सजाने के लिए हैंडीक्राफ्ट सामानों के लिए भी फेमस है। इसके अलावा लेटेस्ट फुटवियर भी 200-300 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।
- पता-दुर्गा नगर मेन रोड, बारीपुरा, विदिशा, मध्य प्रदेश-464001
तिलक चौक (Tilak Chowk)
विदिशा में मौजूद तिलक चौक को फेमस और बेहद ही सस्ता मार्केट माना जाता है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं। सैलानी भी शॉपिंग के लिए अधिक मात्रा में पहुंचते हैं।
तिलक चौक में ऐसी कई दुकान है जहां आप सस्ते से सस्ते में बेहतरीन ड्रेस की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप 100-200 रुपये के बीच में टी-शर्ट, पैजामा, शर्ट या फिर जींस खरीदना चाहते हैं तो फिर इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यह मार्केट इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए भी काफी फेमस माना जाता है।(दिल्ली के बेस्ट 'वीकली मार्केट्स)
- पता-वार्ड नंबर 17, नंदवाना के पास, विदिशा, मध्य प्रदेश-464001
राजीव नगर मार्केट (Rajeev Nagar Market)
विदिशा के दुर्गा नगर में मौजूद राजीव नगर मार्केट भी इस शहर का सस्ता मार्केट माना जाता है। इस मार्केट के बारे में बोला जाता है कि जिस व्यक्ति को शादी के लिए विदिशा में खरीदारी करनी होती है वो सबसे राजीव नगर मार्केट में ही पहुंचता है।(भारत के 8 फेमस चोर बाजार)
राजीव नगर मार्केट खुदरा और थोक साड़ियों का भंडार माना जाता है। यहां 500-700 के बीच में एक से एक बेहतरीन साड़ी की खरीदारी कर सकते हैं। दो हज़ार के अंदर लहंगा की भी खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में बर्तन की भी खरीदारी कर सकते हैं।
- पत्ता-दुर्गा नगर, विदिशा, मध्य प्रदेश-464001
विदिशा में मौजूद अन्य मार्केट्स
दुबे मार्केट, तिलक चौक और राजीव नगर मार्केट मार्केट के अलावा विदिशा में ऐसे कई मार्केट और मॉल मौजूद है जहां आप बहुत कम पैसे में अधिक खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए आप मीणा सुपर मार्केट, विदिशा का फ्रूट्स मार्केट और श्री राम न्यू मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों