Cheapest Plants: दिवाली से पहले इन सस्ते पौधों से सजाएं घर का आंगन

दिवाली आने से पहले घर की साफ-सफाई में तो आप लग गए होंगे। इसके साथ ही अपने घर में कुछ खूबसूरत प्लांट्स ले आएं। घर के आंगन में या लिविंग एरिया में ये प्लांट्स बेहद सुंदर लगेंगे।

 
best indoor plants for diwali

त्योहारों से पहले घर की साफ और सफाई सभी करते हैं। दिवाली आने से पहले तो यह मैंडेटरी होता है। लोग सफाई के साथ ही घर की रंगाई का काम करते हैं और डेकोरेशन कर घर को सजाते हैं। तरह-तरह की लाइटों से दीवोरों को सजाया जाता है। इस दिवाली आप अपने घर को पौधों से साजकर और भी खूबसूरत बना सकते हैं। यह फूल आपके स्पेस को सुंदर दिखाएंगे और घर भी महकेगा। फूल-पौधों से घर सजा हो, तो यह देखने में भी अच्छा लगता है और आपका मूड भी खुशनुमा रहता है।

हालांकि, कुछ लोगों को यह चिंता सताती है कि पौधों की देखभाल करना बहुत बड़ा टास्क होता है। अगर आप बिगिनर हैं, तो आप ज्यादा चिंतित रहते हैं। मगर आप लो मेंटेनेंस वाले फूल-पौधे भी अपने घर-आंगन में लगा सकते हैं। ऐसे प्लांट्स को बहुत ज्यादा निगरानी की आवश्यकता नहीं होती।

आज हम आपको ऐसे प्लांट्स बताने वाले हैं, जो हर तरह से आपके लिए अच्छे होंगे। ये घर को सुंदर दिखाएंगे, आसपास की आबोहवा को साफ करेंगे और आपकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगे।

स्नेक प्लांट

snake plant for diwali

इस प्लांट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक कंटेनर में आसानी से सेट हो सकता है। एक ऑर्नामेंटल प्लांट जो आपके लिविंग एरिया में सुंदर लगेगा। इतना ही नहीं, यह प्लांट गर्म से गर्म स्थितियों में भी आसानी से खिल सकता है। हालांकि, ठंडे मौसम में इसकी देखभाल करनी थोड़ी ज्यादा जरूरी होती है। आप इसे इंडोर रख रहे हैं, तो इसे ऐसी जगह रखें जहां पर इसे पर्याप्त धूप भी मिलती रहे हैं। बस ध्यान रखें कि इसे सर्दियों में ओवर वॉटरिंग से बचाएं। पौधे को केवल तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी लगे।

इसे रखने का एक बेनिफिट यह है कि इससे हवा साफ होती है। दिवाली के दौरान एयर क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब रहती है। स्नेक प्लांट हवा को फिल्टर करने में भी मदद करता है और यह हेल्थ के नजरिए से एक अच्छा विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 15 रुपये में अपने घर को इन फूल-पौधों से सजाएं

पीस लिली

peace lily for diwali

यह एक सुंदर और लग्जरियस इंडोर प्लांट है, जो अपनी एयर-प्यूरिफाइंग क्वालिटी के लिए जाना जाता है। चूंकि दिवाली के आसपास एयर क्वालिटी बहुत ज्यादा खराब रहती है, तो यह आपके घर के अंदर की हवा को साफ-सुथरा बनाने का काम करता है। सर्दियों में बेहतर होगा कि इसे आप अपने कमरे के ऐसे कोने में रखें जहां इसे भरपूर धूप और गर्माहट मिले। इसकी खाद (नेचुरल फर्टिलाइजर) का पूरा ध्यान रखें और इसे समय-समय पर पानी देते रहें। बस ध्यान रखें कि इसके लिए तापमान 12-15 डिग्री से नीचे नहीं होना चाहिए।

सिंगोनियम प्लांट

syngonium plant for diwali

हाउसप्लांट के रूप में इसकी देखभाल करना आपके लिए बहुत आसान है। अगर आपके पास स्पेस कम है, तो इस और एक दो पौधे लगा लेने से ही आपका स्पेस हरा-भरा लगने लगेगा। इस प्लांट को तेज धूप में डायरेक्ट रखने से बचना चाहिए। इसकी बजाय इसे फिल्टर सनलाइट में रखें। इसकी मिट्टी नम होनी चाहिए और इसे पानी तभी दें जब आपकी ऊपर से मिट्टी एकदम सूखी लगे। इस प्लांट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह खराब कंडीशन में भी आसानी से खिल सकते हैं। सिंगोनियम पॉल्यूटेंट्स को अवशोषित करने के लिए जाने जाते हैं, इसलिए कहा जा सकता है कि यह भी एक अच्छा और नेचुरल एयर प्यूरीफायर (एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स) है।

इसे भी पढ़ें: सिर्फ 10 रुपये में घर लाए जा सकते हैं ये फूल-पौधे


दिवाली से पहले आप भी इन प्लांट्स को अपने घर के सुंदर कोनों में सेट कर सकते हैं। इसके साथ खूबसूरत लाइटिंग से आपका घर भी खूबसूरत दिखेगा। यह आसानी से मिलने वाले पौधे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन और नर्सरी से खरीद सकते हैं। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP