Diwali Decor Lights: मिट्टी के डिज़ाइनर दीये 200 रुपये में झोला भरकर खरीदें दिल्ली के इन मार्केट्स से

Diwali 2022: अगर आप भी सस्ते से सस्ता मिट्टी के डिजाइनर दीये खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के इन मार्केट्स में आप भी ज़रूर पहुंचें।

 

cheap market in delhi to buy designer mitti ka diya
cheap market in delhi to buy designer mitti ka diya

Where To By Designer Mitti Ka Diya In Delhi: दिवाली का त्योहार भारत के साथ-साथ पूरे विश्व भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार का सबसे महत्पूर्ण हिस्सा दीये होते हैं। दिवाली पर अलग-अलग दीयों से घर को डेकोरेट करना लगभग सभी को अच्छा लगता है।

कच्ची मिट्टी के बने दीये अपनी जगमगाहट से घर को रोशन कर देते हैं। इसलिए सभी लोग डिजाइनर दीये खरीदने के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं।

अगर आप भी डिजाइनर दीये खरीदना चाहते हैं तो हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप 200 रुपये में झोला भरकर डिजाइनर दीये खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

भागीरथ पैलेस मार्केट

where to buy designer mitti ka diya in hindi

शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि भागीरथ पैलेस मार्केट एशिया के सबसे बड़े लाइट्स मार्केट्स में से एक है। यहां सस्ते और डिजाइनर लाइट्स तो मिलती ही हैं साथ में मिट्टी के दीये भी बहुत कम दाम पर मिलते हैं।

यहां आप मोर डिजाइन के दीये, गणेश जी के साथ डिजाइन वाले दीये और मटके के डिजाइन वाले दीयों के अलावा अन्य बेहतरीन दीयों को बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। कहा जाता है कि यहां से 200 रुपये के अंदर झोला भरकर दीये खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

मैदानगढ़ी मार्केट

know where to buy designer mitti ka diya

दक्षिणी दिल्ली में स्थित मैदानगढ़ी मार्केट को दीयों का भंडार कहा जाता है। मैदानगढ़ी के आसपास कुम्हार के कई परिवार रहते हैं जो वर्षो से दिये ही बनाते हैं। इनके बनाएं डिजाइनर दिये की मांग दिल्ली के लगभग हर हिस्से में होती है।

यहां रंगीन दीयों के साथ-साथ एक से एक बेहतरीन डिजाइनर दीये बहुत कम कीमत में मिल जाते हैं। आप 100-200 के अंदर बेस्ट डिजाइनर दिये खरीदकर घर को रोशन कर सकते हैं।(इन खूबसूरत दीयों से सजाएं अपना घर)

कुम्हार बस्ती, सुल्तानपुर मार्केट

where to buy designer mitti ka diya

अगर आपको नॉर्मल दीये के अलावा मोर, गणेश, लक्ष्मी जी, आदि भगवान से प्रेरित डिजाइनर दीये खरीदने हैं तो फिर आपको सुल्तानपुर में मौजूद कुम्हार बस्ती से ज़रूर पहुंचना चाहिए।

कहा जाता है कि एक से एक बेहतरीन डिजाइनर दीये लगभग 10-10 रुपये में मिल जाते हैं। अगर आपको थोक में खरीदते हैं तो यहां से बहुत कम दाम पर झोला भरकर दीये खरीद सकते हैं। कई बार यहां डिजाइनर दीये की सेल भी लगती है।

इसे भी पढ़ें:Navami Wishes 2022: नवमी पर अपने प्रियजनों को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश


इन जगहों पर भी पहुंचें

best designer mitti ka diya

भागीरथ पैलेस मार्केट, मैदानगढ़ी मार्केट और कुम्हार बस्ती के अलावा दिल्ली में ऐसी कई जगहें हैं जहां बहुत कम दाम पर दिवाली के लिए डिजाइनर दीये मिल जाते हैं। दरियागंज स्थित माताजी मूर्ति कला केंद्र, पुरानी दिल्ली में मौजूद किनारी बाज़ार के अलावा सरोजनी नगर मार्केट से भी आप दीये खरीद सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit(@designcafe,.imimg)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP