इस नवरात्रि घर के मुख्य द्वार से लेकर सोफा सेट तक को ऐसे करें डेकोरेट, एक्सपर्ट से जानें टिप्स

चैत्र नवरात्रि कल से शुरू है। ऐसे में, आज ही कमरे से लेकर पूजा रूम तक को डेकोरेट कर लेना बेहतर रहेगा। इसके लिए हमने एक्सपर्ट के बताए गए टिप्स को मेंशन किया है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। 

chaitra navratri home decoration tips

Navratri Decoration Ideas: चैत्र नवरात्रि हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है, जिसकी शुरुआत कल यानी की 9 अप्रैल से हो रही है। इस दौरान नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। लोग नवरात्रि पर देवी मां को प्रसन्न करने के लिए मुख्य द्वार से लेकर पूजा घर और पूरे कमरे तक की सफाई करके उसे सजाते हैं। ऐसे में अगर आप इस साल कुछ अलग तरीके से घर को डेकोरेट करने की सोच रही हैं, तो आप सराफ फर्नीचर के सीईओ और फाउंडर रघुनंदन सराफके बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

माता की चौकी की सजावट कैसे करें?

navratri  decoration items

नवरात्रि पर माता की चौकी सजाने के लिए आप आपको सबसे पहले एक छोटे स्टूल या चौकी ले लेना है। फिर, उसपर लाल रंग के कपड़े बिछाकर देवी मां के स्थान को फूलों से सजा दें। इसके अलावा, आप लाल, पीले और हरे रंगों के धार्मिक प्रतीकों वाले कपड़े या टेपेस्ट्री लटकाकर माहौल नवरात्रि का माहौल बना सकती हैं। फिर, स्टूल और पर्दे दोनों को मोतियों और शुभ प्रतीकों से सजाएं।

नवरात्रि में लगाएं लकड़ी की विंड चाइम

wind chime for home

अपने घर में शांति महसूस करने के लिए आप अपनी नवरात्रि की सजावट में लकड़ी की विंड चाइम शामिल कर सकती हैं। इन्हें खिड़कियों, दरवाजों या फिर बाहरी क्षेत्रों में लटकाएं, जहां पर अच्छी हवा आती हो। इसके अलावा, नवरात्रि उत्सव से संबंधित शुभ प्रतीकों या नक्काशी वाली झंकार को भी आप चुन सकती हैं। इनकी मधुर धुन आपके घर में एक सुखद माहौल बनाएंगी और त्योहार के दौरान आपके घर को आध्यात्मिक लुक भी मिल जाएगा।

वुडेन तोरण से सजाएं मुख्य द्वार

main gate decoration

नवरात्रि के दौरान आप पारंपरिक तोरण के बजाय, लकड़ी के तोरण का उपयोग करके एक अनोखा तोरण बना सकती हैं। खूबसूरत डिजाइनों और शुभ प्रतीकों वाले कई डोर हैंगिंग मटेरियल आपको मिल जाएंगे। उन्हें अपने घर के प्रवेश द्वार पर रंगीन मोतियों और घंटियों को अटैच करके लटका सकती हैं। या फिर आप ऐसे तोरण ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से खरीद भी सकती हैं। पारंपरिक सजावट के मौके पर यह तरीका आपकी नवरात्रि के डेकोरेशन को आकर्षक बना सकता है।

इसे भी पढ़ें-नवरात्रि में इन चीजों से डेकोरेट करें अपने घर का द्वार, टकटकी लगाए देखते रहेंगे लोग

नवरात्रि पर लाल कालीनों के साथ करें सोफा सेट अप

Expert Raghunandan Saraf for navratri decoration tips

लाल रंग को जुनून और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में, नवरात्रि के दौरान अपने बैठने की जगह यानी सोफा को लाल कालीनों से सजा सकते हैं। इसके लिए कढ़ाई या सेक्विन वाले कुशन शामिल को भी आप अपने सोफे पर लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-मेहमानों को आरामदायक सीट देने के साथ, बेहतरीन डेकोरेशन के लिए बेस्ट हैं ये सोफा सेट

पूजा स्थल के चारों ओर ओटोमन स्टूल की व्यवस्था

Ottoman stool

अनुष्ठान के दौरान परिवार के सदस्यों के बैठने की व्यवस्था करने के लिए आप अपने पूजा स्थान के चारों ओर ओटोमन स्टूल लगा सकते हैं। यह बैठने में काफी आरामदायक होता है। इन स्टूलों को आप रंगीन कपड़ों या कुशनों से भी सजा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अपने घर को बिल्कुल मुफ्त में सजा सकते हैं आप, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP