Navratri Me Loan Kyun Na Le: अपना घर हो अपनी गाड़ी हो, यह सपना हर कोई देखता है और इसे साकार करने के लिए हम अच्छे दिनों का इंतजार करते हैं। खासतौर पर नवरात्रि के दिनों का जब बाजार में विशेष सेल आती हैं और चीजों के दाम घट जाते हैं। कई लोग अपनी जरूरत का सामान पूरा मूल्य देकर खरीदते हैं, तो कुछ लोन लेकर या ईएमआई पर खरीदते हैं। मगर बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नवरात्रि पर लोन लेना चाहिए?
इस विषय पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रद्युम्न सूरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बहुत ज्ञानवर्धक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वह बता रहे हैं " कुछ भी हो जाए दिवाली पर किसी को भी ऋण लेकर कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए। यह ऋण वह जिंदगी भर नहीं चुका पाता है।"
प्रद्युम्न जी आगे भी बताते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि नवरात्रि में लिया गया ऋण कभी नहीं उतरता, चलिए उन्हीं से जान लेते हैं-
नवरात्रि के दिनों में जहां एक तरफ बहुत सारे लुभावने ऑफर्स आते हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर भी बिग बिलियन सेल्स आदि शुरू हो जाती हैं। ऐसे में लोगों को यह ऑफर्स और सेल्स अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हमारे पास उस सामान को खरीदने के लिए उतने पैसे नहीं होते हैं, मगर हम ऋण लेकर उसे खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसी खरीदारी जो लोन या ईएमआई लेकर की गई हो उसका भुगतान हमें जीवनभर करना पड़ सकता है। इस बारे में पंडित प्रद्युम्न जी का कहना है, 'देवी देवताओं के जब दिन चल रहे हों, तब हमें हर काम संपूर्ण रूप से करना चाहिए। लोन लेकर हम अपने ऊपर कर्ज चढ़ा लेते हैं, जिसे उतारने में पूरा जीवन लग जाता है। हां, यह किया जा सकता है कि आप इन दिनों में अपना कोई सामान बुक करा लें, मकान लेना है तो उसकी रजिस्ट्री करा लें, कोई नया काम शुरू करना है तो उसकी योजना बना लें और बाद में, जब देवी-देवताओं के दिन गुजर जाएं तब ऋण ले लें। इस विधि से किया गया काम बहुत अच्छे फल देता है।'
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- Shardiya Navratri Upay 2025: एस्ट्रोलॉजर के बताए इस आसान तरीके से नवरात्रि में बनाएं मंगल पोटली, माता लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा
पंडित प्रद्युम्न जी कहते हैं, " हिंदु धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों को बहुत ही शुभ माना गया है। इन दिनों में लोग खूब खरीदारी करते हैं या नया काम शुरू करते हैं। मगर इस बात का ध्यान बहुत कम लोग रखते हैं कि दिन कितना ही अच्छा क्यों न हो हर कार्य को करने का एक शुभ मुहूर्त होता है। इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तब ही आपको वह कार्य या सामान फलेगा।" इतना ही नहीं आपको नवरात्रि के समय बहुत ही सोच-विचार करकें धन का लेन-देन करना चाहिए। पंडित जी कहते हैं न खुद ऋण लें न किसी पर चढ़ाएं, तब ही सब मंगल होगा।
इसे जरूर पढ़ें- Navratri 2025: कब से शुरू है शारदीय नवरात्रि? जानें कलश स्थापना से लेकर पूजा तक का शुभ मुहूर्त और महत्व
यह जानकारी छोटी सी है, मगर बहुत ही काम की है। आप नवरात्रि के अवसर पर अगर अपने भौतिक सुख के लिए कोई भी सामान खरीदना चाहती हैं, तो बेशक खरीदें यह 9 दिन किसी भी तरह की खरीदारी करने के लिए शुभ माने गए हैं। मगर ऋण लेने से बचें। अगर आपको लेख में बताई गई बातें पसंद आई हों तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।