herzindagi
why we celebrate chaitra navratri

Chaitra Navratri 2023: जानिए कैसे हुई थी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली हैं। ऐसे में चलिए जानें आखिर क्यों हम इस त्यौहार को मनाते हैं। बता दें कि इस त्यौहार की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से शुरु होने वाली हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-03-22, 09:11 IST

आपको बता दें कि नवरात्रि का पूर्व साल में दो बार मनाया जाता है। माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा चैत्र नवरात्रि में भी की जाती है और शारदीय नवरात्रि में भी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कल से होने वाली हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चैत्र नवरात्रि के पीछे की कहानी बताने वाले हैं।

22 मार्च से शुरु हो रहा चैत्र नवरात्रि

दोनों ही त्यौहार में हम मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। श्रद्धालु व्रत रख मां को प्रसन्न करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। इस साल चैत्र नवरात्र की शुरुआत 22 मार्च से शुरु हो रही हैं।चैत्र का महीना बेहद शुभ होता है क्‍योंकि इस माह में कई धार्मिक गतिविधियां हुई है और इसलिए इस महीने में कई त्‍यौहार आते हैं, उनमें से सबसे महत्‍वपूर्ण त्‍यौहार नवरात्र का होता है।

इसे भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2023: जानें चैत्र नवरात्रि के दौरान क्या करें और क्या नहीं

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत कैसे हुई

chaitra navratri

जब धरती पर महिषासुर का आतंक काफी बढ़ गया और देवता भी उसे हरा पाने में असमर्थ हो गए, क्योंकि महिषासुर का वरदान प्राप्त था कि कोई भी देवता या दानव उसपर विजय प्राप्त नहीं कर सकता। ऐसे वक्त में देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न कर उनसे रक्षा का अनुरोध किया। इसके बाद माता ने अपने अंश से नौ रूप प्रकट किए। इसके बाद देवताओं ने अपने शस्त्र देकर शक्ति संपन्न किया।

इसे भी पढ़ेंःChaitra Navratri Wishes & Quotes in Hindi: चैत्र नवरात्रि के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

कब हुआ ये प्रक्रिया

ये क्रम चैत्र के महीने में प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर 9 दिनों तक चला था। तब से ही इन नौ दिनों को चैत्र नवरात्रि के तौर पर मनाया जाने लगा था। चैत्र प्रतिपदा से ही नव संवत्सर का प्रारंभ होता है, कहा जाता है कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने पृथ्वी की रचना की थी इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।

यह विडियो भी देखें

अगर आप इसके अलावा नवरात्रि से जुड़ी कोई और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।