herzindagi
kya ghar mein bhasma aarti karna theek hai

क्या घर में कर सकते हैं भस्म आरती?

घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद उसकी वैसी ही पूजा करनी चाहिए जैसे कि मंदिर में की जाती है। यानी कि विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करने के संकल्प के साथ ही घर में शिवलिंग को विराजित करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-03-07, 16:30 IST

Ghar Mein Bhasma Aarti Karne Se Kya Hota Hai: सनातन परंपरा में शिवलिंग पूजा के कई प्रकार बताये गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा जिस पूजा का उल्लेख होता है वह है भस्म आरती है। भगवान शिव की भस्म आरती आलौकिक और दिव्य मानी जाती है। यूं तो भस्म आरती उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में की जाती है लेकिन कई लोगों के मन में यह प्रश्न रहता है कि क्या भस्म आरती घर में स्थापित शिवलिंग की कर सकते हैं या नहीं। तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

क्या घर में भस्म आरती करना ठीक है?

is it ok to do bhasma aarti at home

घर में शिवलिंग स्थापित करने के बाद उसकी वैसी ही पूजा करनी चाहिए जैसे कि मंदिर में की जाती है। यानी कि विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करने के संकल्प के साथ ही घर में शिवलिंग को विराजित करना चाहिए, लेकिन कुछ चीजों में मंदिर के नियम घर की पूजा में लागू नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें: रात में मीठा खाकर बाहर क्यों नहीं जाना चाहिए?

इसी कड़ी में आती है शिवलिंग पूजा के दौरान की जाने वाली भस्म आरती। भस्म आरती के लिए चिता की भस्म का प्रयोग किया जाता है। जबकि हिन्दू धर्म शास्त्रों में चिता की भस्म को घर में लाना अशुभ माना गया है। इसी कारण से मृतक की भस्म को भी गंगा नदी में बहाने का विधान है। 

is it good to do bhasma aarti at home

ऐसे में घर में भस्म आरती करना उचित नहीं है। असल में, चिता की भस्म जो मंदिर में जाती है उसे मंत्रोच्चार और अन्य तरीकों से शुद्ध किया जाता है, उस शुद्धता का पालन घर में करना नामुमकिन है। इसलिए घर में भस्म आरती करने का अगर ओप सोच रहे हैं तो ऐसा बिलकुल भी न करें। 

यह भी पढ़ें: रात में मीठा खाकर बाहर क्यों नहीं जाना चाहिए?

शास्त्रों के अनुसार, जब भस्म आरती होती है तब उस स्थान पर देवी-देवताओं के साथ-साथ भगवान शिव के दर्शनों के लिए सभी प्रकार की ऊर्जाएं उपस्थित होती हैं और दर्शन करने के बाद लौट जाती हैं, लेकिन घर्मेओं भस्म आरती करने पर यह आवश्यक नहीं कि नकारात्मक ऊर्जाएं घर छोड़ दें।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में भस्म आरती करनी चाहिए या नहीं, और अगर नहीं तो क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।