herzindagi
kya mitha khane ke baad raat mein ghar se bahar jana chahiye

रात में मीठा खाकर बाहर क्यों नहीं जाना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र में रात के समय से जुड़े ऐसे बहुत से काम हैं बताये गए हैं जिनका पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इन्हीं में से एक है रात को मीठा खाने के बाद घर से बाहर न जाना। 
Editorial
Updated:- 2024-03-06, 16:00 IST

Raat Mein Mitha Kha Kr Bahar Kyu Nahi Jana Chahiye: ज्योतिष शास्त्र में रात के समय से जुड़े ऐसे बहुत से काम हैं बताये गए हैं जिनका पालन करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इन्हीं में से एक है रात को मीठा खाने के बाद घर से बाहर न जाना। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि रात को मीठा खाने के बाद घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण। 

रात में मीठा खाने के बाद घर से बाहर क्यों न जाएं? (Why Going Outside Should Not Be Done After Eating Sweet)

mitha kha kr raat mein ghar se bahar jane se kya hota hai

यूं तो स्वास्थ्य की दृष्टि से ऐसा कहा जाता है कि रात के समय में मीठा नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे दांतों में कैविटी हो सकती है और रात में मीठा खाने से वजन बढ़ता है, लेकिन रात को भोजन करने के बाद मीठा खाना प्राचीन काल से चली आ रही भारतीय परंपरा का खास हिस्सा रहा है। 

यह भी पढ़ें: Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम

हालांकि ज्योतिष में ऐसा कहा जाता है कि रात में मीठा अगर कुछ खा रहे हैं तो उसके बाद घर से बाहर जाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि रात के समय में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा होता है और मीठा नकारात्मकता को आकर्षित करता है। 

मीठा खाकर रात के वक्त घर से बाहर जाने पर व्यक्ति को नकारात्मकता घेर लेती है। बुरी शक्तियों का दुष्प्रभाव व्यक्ति पर नजर आने लगता है। इसके अलावा, ज्योतिष में एक कारण यह भी माना जाता है कि मीठा खाकर रात में बाहर जाने से मंगल कमजोर होते हैं।

यह भी पढ़ें: तिजोरी में गुड़हल का फूल रखने से क्या लाभ मिलते हैं?

असल में मीठे का संबंध मंगल ग्रह से माना गया है। मंगल ग्रह शुभता, विवाह, पारिवारिक सुख, कार्य संपन्नता आदि के कारक माने जाते हैं। ऐसे में रात के वक्त मीठा खाकर बाहर निकलने से मंगल की स्थिति कुंडली में कमजोर होती है और मंगल दोष भी लग जाता है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रात के समय में मीठा खाए के बाद घर से बाहर क्यों नहीं जाना चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: hezindagi  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।