आमतौर पर, मानसून के मौसम में हमें अक्सर खबरों में सुनने को मिलता है कि तेज बारिश और बिजली की वजह से एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं या कैंसिल कर दी गई हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन आसमान में उड़ता है और बारिश के समय तेज बिजली भी चमकती है। ऐसे में अगर बिजली फ्लाइट पर गिर जाए, तो क्या होता है और क्या उसमें बैठे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है?
आपको बता दें कि केवल बिजली गिरने से फ्लाइट्स को खतरा नहीं होता है, बल्कि विमान तेज तूफानों, भारी बारिश, ओलों या हवा के झटकों वाले इलाकों से भी होकर गुजरते हैं। इसका मतलब है कि बिजली गिरने से प्लेन और उसके अंदर बैठे यात्रियों को तुरंत परेशानी नहीं हो सकती है, लेकिन अगर उसके साथ कुछ खतरनाक परिस्थितियां जुड़ जाएं, तो दुर्घटना का जोखिम बढ़ सकता है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि प्लेन पर बिजली कैसे गिरती है, क्या इसमें बैठे यात्रियों को नुकसान होता है और किन हालात में बिजली विमान के लिए वाकई खतरनाक बन सकती है?
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद प्लेन क्रैश से ठीक पहले पायलट ने की थी Mayday Call, जानिए कब और क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल
जी हां, मानसून के मौसम में विमान के ऊपर बिजली गिरना आम बात होती है। लेकिन इससे किसी की जान को नुकसान नहीं पहुंचता है। जब प्लेन के ऊपर बिजली गिरती है, तो उसके अंदर बैठे यात्रियों को तेज आवाज और हल्की चमक दिखाई देती है। लेकिन विमान के अंदर किसी तरह की परेशानी पैदा नहीं होती है।
वहीं, आजकल आधुनिक हवाई जहाजों को इस तरह से डिजायन किया जा रहा है कि वे बिजली गिरने पर अंदर बैठे यात्रियों को सुरक्षित बचा लेते हैं। दरअसल, विमान के बाहरी ढांचे में लगी धातु की परत बिजली को सीधे प्लेन से होकर निकल जाने देती है, जिससे यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
हवाई जहाज को इस तरह से तैयार किया जाता है कि अगर उन पर बिजली गिरे, तो भी वह अंदर तक नहीं पहुंच पाए। इसलिए विमान का बाहरी ढांचा फैराडे पिंजरे जैसा काम करता है।
फैराडे पिंजरा एक ऐसा ढांचा होता है, जो बिजली को अपने ऊपर बहने देता है, लेकिन अंदर बिजली को जाने नहीं देता है। जब बिजली विमान पर गिरती है, तो वह प्लेन की नाक, विंग्स और पीछे की पूंछ पर लगती है। वहां बिजली विमान के बाहरी हिस्से से टकराकर बाहर निकल जाती है। बिजली अंदर बैठे लोगों तक पहुंच नहीं पाती है। आपको बता दें कि आजकल हवाई जहाज को हल्के कंपोजिट मैटेरियल्स से तैयार किया जा रहा है और उनमें खास तरह की तांबे की जालियां लगाई जा रही हैं, जो बिजली को अंदर पहुंचने से रोकती हैं।
इसे भी पढ़ें- प्लेन क्रैश हो जाए और ट्रैवेल इंश्योरेंस न हो, तो क्या मिलता है मुआवजा?
आजकल आधुनिक हवाई जहाजों पर बिजली गिरने पर कोई असर नहीं होता है। प्लेन में कई तरह की सुरक्षा परतें होती हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।