अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लोगों को फ्लाइट में बैठने से डर लगने लगा है। वहीं, जब कोई प्लेन टेक-ऑफ और लैंडिंग करता है, तो जमीन के सबसे पास होता है। इस दौरान आसमान में उड़ रहे पक्षियों का उससे टकराना आम बात है। लेकिन किसी पक्षी का प्लेन से टकराना छोटी बात नहीं होती है, बल्कि विमान को नुकसान भी हो सकता है।
आपको बता दें कि जब प्लेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरता है, तो मामूली टक्कर भी जानलेवा साबित हो सकती है। कई बार पक्षियों के प्लेन से टकराने पर प्लेन की विंडशील्ड (सामने का शीशा) टूट जाती है और पायलट तक घायल हो जाता है। वहीं, अगर पक्षी प्लेन के इंजन में चला जाए, तो ब्लेड टूट सकते हैं, आग लग सकती है और इंजन बंद हो सकता है, जिसकी वजह से प्लेन क्रैश भी हो सकता है।
ऐसे में, दुनियाभर के विमानन संगठन और सरकारें यह पक्का करती हैं कि प्लेन के उड़ान भरने से पहले बर्ड स्ट्राइक (पक्षी से टकराने) की स्थिति में उसकी मजबूती की पूरी जांच की जाए। आज हम आपको बताने वाले हैं कि प्लेन के उड़ान भरने से पहले इंजन पर मुर्गे फेंके जाते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है?
इसे भी पढ़ें- एयर इंडिया प्लेन क्रैश के केबिन क्रू में शामिल थीं ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी सोनघारे, छलका एक पिता का दर्द
प्लेन के उड़ान भरने से पहले इंजन को चेक करने के लिए मुर्गा फेंका जाता है। आपको यह अजीब लग सकता है, लेकिन इसका एक वैज्ञानिक कारण है। प्लेन पर पक्षियों के टकराने का असर जानने के लिए इंजीनियर एक ख़ास मशीन का इस्तेमाल करते हैं जिसे चिकन गन (Chicken Gun) कहते हैं। यह एक बड़ी हवा की तोप (Compressed Air Cannon) होती है। फिर, इसे प्लेन की विंडशील्ड, विंग (पंख) और इंजन पर दागा जाता है। इसकी रफ़्तार इतनी होती है जितनी एक असली पक्षी के टकराने की होती है।
यह विडियो भी देखें
यह टेस्ट इसलिए किया जाता है क्योंकि प्लेन के ग्लास और इंजन की सही स्थिति को जांचा जा सके। यह टेस्ट आम तौर पर Laboratory में किया जाता है। प्रयोगशाला में मुर्गा टकराने के बाद इंजीनियर हाई-स्पीड कैमरों से रिकॉर्डिंग करते हैं और फिर हुए नुकसान का एनालाइज करते हैं।
चिकन गन टेस्ट असली मुर्गे से किया जाता है, क्योंकि उसका वजन, आकार और टिशू आकाश में उड़ने वाले पक्षी से काफ़ी मिलते-जुलते हैं। आजकल इस तरीके को सभी बड़े एयरक्राफ़्ट बनाने वाले संस्थान अपना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद में क्रैश होने वाले प्लेन का नाम कैसे हुआ था तय, जानिए ड्रीमलाइनर की कहानी
आम तौर पर प्लेन के इंजन के टेस्ट में नियम और शर्तें अलग होती हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik. canva
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।