Waiting ticket cancellation charges: देश में हर दिन करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफर करते हैं। भारत में ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित भी माना जाता है। यह हम सभी जानते हैं कि ट्रेन से सफर करने के लिए के लिए पास में कन्फर्म टिकट होना अनिवार्य होता है। हालांकि, कई लोग वेटिंग टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ जाते हैं। देश की कई ट्रेनों में काउंटर वेटिंग टिकट मान्य होता है, तो वहीं इंटरनेट टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है। ऐसे में अगर आपसे यह पूछा जाए कि ट्रेन खुलने से 4 घंटा पहले वेटिंग टिकट को कैंसिल किया जाए तो कितना रिफंड मिलेगा? काउंटर वेटिंग टिकट कैसे कैंसिल करें? आदि इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं।
आर्टिकल में सबसे पहले यह जान लेते हैं कि वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है। गौरतलब है कि वेटिंग टिकट एक ऐसा टिकट होता है, जब यात्री को उस समय दिया जाता है, जब ट्रेन में सभी सीटें पहले से बुक हो चुकी हो या फुल हो चुकी हो। मान लीजिए अगर आपके टिकट पर WL5 लिखा है, तो पहले 1-4 टिकट कन्फर्म होगा तब आपका टिकट कन्फर्म होगा।
इसे भी पढ़ें: TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें
वेटिंग टिकट कई प्रकार के होते हैं। जैसे-
शायद आपको मालूम हो अगर नहीं, मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काउंटर वेटिंग टिकट कई ट्रेनों में मान्य होता है, तो वहीं इंटरनेट मान्य नहीं होता है। हालांकि, अगर किसी को वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं करता है, तो काउंटर वेटिंग टिकट को रेलवे स्टेशन या इंटरनेट की सहायता से कैंसिल करना होता है।
अगर चार्ट बनने तक इंटरनेट वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है।
यह विडियो भी देखें
जी हां, तत्काल वेटिंग टिकट कैंसिल किया जा सकता है। हालांकि, चार्ट बनने तक टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है और रिफंड आपके अकाउंट में चला जाता है। काउंटर से लिया तत्काल वेटिंग टिकट आप इंटरनेट के द्वारा भी कैंसिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्लीपर क्लास के दाम में मिलेगा AC का मजा, फ्री में होगा टिकट अपग्रेड, बुकिंग के समय फॉलो करें ये स्टेप
अगर कोई ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले टिकट कैंसिल करता है, तो उसे पूरा रिफंड नहीं मिलेगा।
रेलवे नियम के अनुसार अगर कोई चार्ट बनने से पहले वेटिंग टिकट कैंसिल करता है, तो 60 रुपये +जीएसटी का शुल्क काटकर बाकी राशि वापस कर दी जाती है। हालांकि, कैंसिलेशन चार्ज स्लीपर, 1 एसी, 2 एसी और 3 एसी के लिए अलग-अलग होते हैं।
इंटरनेट वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है, तो टिकट ऑटोमेटिक कैंसिल हो जाता है और पैसा सीधा आपके अकाउंट में चला जाता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@hz
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।