herzindagi
these bollywood actresses were accused of home breaker

इन एक्ट्रेसेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का आरोप

बॉलीवुड सेलेब्स पर समय-समय पर कोई ना कोई आरोप लगता ही रहता है और वे इन स्थितियों से बेहद अच्छी तरह डील करते हैं। ऐसी कई एक्ट्रेसेस रह चुकी हैं, जिन पर होम ब्रेकर होने का आरोप लगा।
Editorial
Updated:- 2023-02-07, 17:18 IST

बॉलीवुड के गलियारों में कोई भी हरकत चर्चा का विषय बन जाती है। सेलेब्स के हर कदम पर लोग उन्हें जज करते हैं। कभी उन्हें पलकों पर बिठाकर बहुत अधिक प्यार करते हैं तो कभी उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं। हालांकि, कुछ गॉसिप जल्द ही हवा हो जाती हैं तो कुछ किस्से ऐसे होते हैं, जिन्हें लोग सालों तक दोहराते हैं। ऐसा ही एक किस्सा है प्यार का। साथ काम करते-करते एक-दूसरे को पसंद करना, आपस में करीब आना और प्यार हो जाना स्वाभाविक है।

लेकिन जब बॉलीवुड के सितारे ऐसा करते हैं तो कभी एक्ट्रेसेस को काफी कुछ झेलना पड़ता है। खासतौर से, मैरिड पर्सन के करीब आने के कारण उन्हें होम ब्रेकर तक कहा जाता है और उनके बारे में कई तरह की बातें की जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लोगों ने होम ब्रेकर कहकर पुकारा-

हेमा मालिनी

hema malini actress

एक वक्त था, जब बॉलीवुड की ’ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की निजी जिन्दगी लोगों के लिए चर्चा का विषय रही। हेमा मालिनी को धर्मेन्द्र से प्यार हो गा था। लेकिन धर्मेन्द्र पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए इन दोनों का शादी करना काफी मुश्किल था। वहीं, दूसरी ओर धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थीं। ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इन दोनों सेलेब्स ने पहले इस्लाम धर्म अपनाया और फिर शादी की। लेकिन इसके कारण हेमा मालिनी को काफी कुछ कहा गया। लोगों ने उन्हें होम ब्रेकर तक कहकर पुकारा।

इसे भी पढ़ें:ऐसी थी बॉलीवुड के 'हीमैन' और 'ड्रीम गर्ल' की लव स्टोरी


रानी मुखर्जी

एक समय था, जब रानी मुखर्जी को हर प्रोडक्शन हाउस कास्ट करना चाहता था। उन्होंने आदित्य चोपड़ा के साथ काफी काम किया। साथ में बहुत काम करने के कारण वे करीब आ गए और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। ऐसे में रानी को अपना बनाने के लिए आदित्य ने पायल के साथ अपनी सात साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया। उनके इस फैसले के लिए लोगों ने रानी मुखर्जी को जिम्मेदार ठहराया।

यह विडियो भी देखें

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra

फिल्म डॉन 2 में शाहरुख और प्रियंका एक साथ नजर आए थे। ऐसी चर्चा थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वे करीब आ गए थे। यहां तक कि, यह भी कहा गया कि शाहरुख की पत्नी गौरी को इसके बारे में पता चल गया था और उन्होंने शाहरुख से अलग होने का फैसला कर लि था। हालांकि, प्रियंका और शाहरुख खान ने अपने रिश्तों पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उस वक्त लोगों ने प्रियंका चोपड़ा पर होम ब्रेकर होने का आरोप लगाया। यहां तक कि गौरी ने शाहरुख को प्रियंका चोपड़ा के साथ फिर कभी काम न करने के लिए कहा। दिलचस्प बात यह है कि डॉन 2 अब तक की आखिरी फिल्म रही है जिसमें शाहरुख और प्रियंका की जोड़ी देखी गई थी।

इसे भी पढ़ें:जब शाहरुख खान ने मज़ाक में गौरी से कहा था, 'बुर्का पहनो और नमाज़ पढ़ो'

श्रीदेवी

sridevi

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर भी होम ब्रेकर होने का आरोप लगा। बोनी कपूर श्रीदेवी को पहली बार देखते ही उन्हें पसंद करने लगे थे। वहीं, जब उन्होंने साथ काम किया तो वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे। उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया। हालांकि, बोनी की पहली पत्नी मोना ने उन्हें तलाक नहीं दिया, लेकिन वह उनसे अलग हो गई थीं। वहीं, दूसरी ओर बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली। उस वक्त लोगों ने श्रीदेवी को काफी कुछ कहा था।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।