herzindagi
important reason for shahrukh gauri and priyanka controversy

Throwback: गौरी खान ने ऐसे तोड़ी थी प्रियंका चोपड़ा से दोस्ती, शाहरुख खान ने दोबारा कभी नहीं की साथ फिल्म

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरों पर गौरी खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन। रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा हुआ था हाल।
Editorial
Updated:- 2020-04-23, 11:38 IST

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को उनकी दो फिल्मों में बहुत पसंद किया गया था। जी हां, सिर्फ दो फिल्में। डॉन और डॉन 2, इन फिल्मों में शाहरुख खान और प्रियंका की जोड़ी जिस तरह बनी थी वो देखकर लगता था कि ये जोड़ी काफी हिट साबित होगी और आगे भी कई फिल्में करेगी, लेकिन बिल्लू बारबर में एक केमियो करने के अलावा प्रियंका और शाहरुख कभी भी साथ नहीं दिखे। ये जोड़ी साथ में की गई पहली फिल्म यानी डॉन से ही इतनी हिट हो गई थी कि प्रोड्यूसर्स इसे हिट जोड़ी कहने लगे थे, लेकिन सब कुछ एकदम से खत्म हो गया, इसका कारण बताया जाता है शाहरुख और प्रियंका की उस दोस्ती को जो दोस्ती से आगे बढ़ गई।

गौरी की गर्ल गैंग का हिस्सा थीं प्रियंका-

प्रियंका चोपड़ा गौरी खान की गर्ल गैंग का हिस्सा थीं। ये दोनों उस समय काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। उस समय गौरी खान की गर्ल गैंग हुआ करती थी जिसका हिस्सा सुजैन खान, महीप कपूर, भावना पांडे और मेहर जेसिया थीं। गौरी खान ने अपने ग्रुप में प्रियंका चोपड़ा को भी शामिल किया था। प्रियंका चोपड़ा उस वक्त शाहरुख और गौरी द्वारा होस्ट की गई किसी भी पार्टी में जाती थीं। चाहें वो बर्थडे पार्टी हो, फिल्म की सक्सेस पार्टी हो या फिर कोई और इवेंट। पर अचानक से ही ये सब कुछ रुक गया। इसका कारण है शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरें।

priyanka chopra and shahurkh khan photo

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: जब शाहरुख खान ने गौरी से कहा था, 'बुर्का पहनो और नमाज़ पढ़ो'

गौरतलब है कि शाहरुख खान का नाम किसी भी को-स्टार के साथ नहीं जोड़ा जाता था, लेकिन डॉन फिल्म करने के बाद उनका नाम प्रियंका चोपड़ा से जोड़ा जाने लगा। प्रियंका और शाहरुख की नजदीकियों पर मीडिया की नजर होती थी। सोने पर सुहागा तब हुआ जब एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा, 'पर्सनली, मैं बाकी को-स्टार्स के साथ काफी असहज महसूस करता हूं, मैं बहुत ही कॉन्सियश हो जाता हूं, लेकिन प्रियंका मुझे कंफर्टेबल फील करवाती हैं। वो मेरे बाल संवारती हैं अगर वो खराब हो जाते हैं तो, एक एक्टर के तौर पर जब आप कई घंटे काम करते हैं और उसके बाद आपके साथ कोई होता है जिसे आप वाकई में चाहते हैं या उसके लिए कुछ फील करते हैं तो आप अच्छा महसूस करने लगते हैं। ये बहुत गलत है कि लोग इसे कोई नाम या टैग दे देते हैं।

यह विडियो भी देखें

 



कई बार दोस्ती और रिश्ते उससे कही ज्यादा होते हैं जो लोग कहते हैं। तो जब कोई कुछ गलत बात कहता है ये हमारे लिए एम्बेरिसिंग नहीं होता क्योंकि हमें पता है कि सच क्या है। मैं खुश रहता हूं उसके आस-पास। मैं उसे कॉल करके कह सकता हूं कि मेरे लिए तीन दिन का शूट करे। मैंने उनके साथ सिर्फ डॉन फिल्म करी है, लेकिन मैं फुल फ्लेजेड रोमांटिक फिल्म कर सकता हूं।'

शाहरुख का ये इंटरव्यू अभी भी याद किया जाता है।

गौरी खान और सुजैन खान उस समय सबसे करीबी दोस्त हुआ करते थे और जब प्रियंका चोपड़ा को गौरी खान ने अलग करना शुरू किया तो सभी दोस्तों ने भी साथ दिया। TOI की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले गौरी खान ने प्रियंका चोपड़ा को अपनी क्रिसमस पार्टी से हटाया। उस समय प्रियंका के पीआर ने कहा था कि प्रियंका ये समय अपने परिवार के साथ मनाना चाहती हैं। उसके बाद गौरी खान की सबसे करीबी सहेली सुजैन खान ने प्रियंका को फिल्म अग्नीपथ की सक्सेस पार्टी में ही नहीं बुलाया, जबकि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा भी थीं। इस पार्टी में ऋतिक के कृष 3 के को-स्टार विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत भी शामिल थे।

इसके बाद परमेश्वर गोदरेज की पार्टी में जब प्रियंका चोपड़ा मिलीं तो उन्हें इग्नोर किया गया था। इसके बाद से ही प्रियंका ने भी अपनी दूरी बना ली।

इसे जरूर पढ़ें- Throwback: इस वजह से कुछ समय के लिए गौरी खान ने कर लिया था शाहरुख खान से Breakup

 

प्रियंका के साथ काम करने से शाहरुख को रोका था गौरी ने!

एक और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गौरी खान ने इसके बाद अपने पति शाहरुख खान को कहा था कि वो अब से प्रियंका चोपड़ा के साथ काम नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स ये भी कहती हैं कि करण जौहर की मदद ली थी गौरी ने इस काम के लिए।

अब रिपोर्ट्स तो यकीनन यही कहती हैं कि गौरी खान को प्रियंका चोपड़ा की मौजूदगी से परेशानी होने लगी थी, और ये सच है कि शाहरुख और प्रियंका ने उसके बाद कोई फिल्म साथ नहीं की और जहां तक प्रियंका का सवाल है तो उन्होंने अपनी मौजूदगी हॉलीवुड में दर्ज करवानी शुरू कर दी थी और आज प्रियंका कहां हैं ये तो सभी को पता है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

All Image Credit: Filmymantra/Emirats/ Twitter

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।