बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की शादी को लेकर उनके फैंस को काफी क्रेज रहता है। मगर यह क्रेज सेलिब्रिटीज की शादी के बाद भी खत्म नहीं होता है। बल्कि शादी के बाद फैंस की नजर इस बात को जानने में लगी रहती है कि कब उनके फेवरेट सेलेब्स पेरेंट्स बनने वाले हैं।
इस चक्कर में कई बार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की झूठी खबरें भी आई हैं। कई बार तो एक्ट्रेसेस की सेकंड प्रेग्नेंसी की अफवाहों ने इतनी सुर्खियां बटोरीं कि खुद सामने आकर एक्ट्रेस को सच्चाई बतानी पड़ी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जिन्हें प्रेग्नेंसी की झूठी खबरों से परेशानी उठानी पड़ी।
कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की झूठी अफवाह
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता है, मगर जब से दोनों की शादी हुई तब से लोगों की नजरें यह जानने में टिकी हुई हैं कि कहीं कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। कैटरीना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जाए तो कुछ भी खास नहीं है। कैटरीना वीडियो में एक सिंपल सलवार सूट में नजर आ रही हैं और उन्होंने अपने एक हाथ को दुपट्टे से कवर किया हुआ है। बस इतना ही करने पर कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की झूठी खबरों ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। वैसे आपको बता दें कि कैटरीना कैफ अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं।
करीना कपूर के प्रेग्नेंसी रयूमर्स
मां बनने की झूठी खबरों से करीना कपूर भी काफी समय तक परेशान रही हैं। तैमूर को जन्म देने से पहले ही करीना के प्रेग्नेंट होने की इतनी खबरें आती थी कि एक बार मीडिया इंटरव्यू में करीना ने कह दिया था,'मेरे तो 5 बच्चे हैं और मैंने उन्हें लंदन में छुपा कर रखा है।' वहीं तैमूर के बाद भी करीना कपूरी के दोबारा प्रेग्नेंट होने की झूठी खबरें भी खूब आईं। हालांकि, करीना कपूर दूसरी बार भी प्रेग्नेंट हुईं और दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म दिया। मगर मजे की बात तो यह है कि अब करीना के तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरें जोर-शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की झूठी खबरें
बिपाशा बसु की शादी को 6 वर्ष हो चुके हैं, मगर अभी तक वह मां नहीं बनी हैं लेकिन उनके मां बनने की झूठी खबरें कई बार आ चुकी हैं। एक बार तो बिपाशा इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने कहा था, 'एक बार फिर से ऐसा हो रहा है। मैं अपना बैग लेकर गाड़ी में बैठ रही थी और कुछ लोगों को लगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं। दोस्तों में गर्भवती नहीं हूं।'
इसे जरूर पढ़ें: भारती सिंह से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ये सेलेब्स करवा चुकी हैं प्रेग्नेंसी फोटोशूट
मलाइका अरोड़ा के फॉल्स बेबी बंप
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने जब से अपने रिश्ते की बात को कबूल किया है, तब से उनकी शादी और बच्चा होने की कई बार झूठी खबरें आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही मलाइका अरोड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें उन्होंने रेड कलर का गाउन पहना था। इस तस्वीर में उनका गाउन अपनी बनावट के कारण पेट से थोड़ा उभरा हुआ था, जिसे लोगों ने उनका बेबी बंप बताना शुरू कर दिया था।
सोनम कपूर के प्रेग्नेंट होने की झूठी खबरें
सोनम कपूर के प्रेग्नेंट होने की खबर कुछ दिन पहले ही आई है, मगर असल में प्रेग्नेंट होने से पहले ही सोनम कपूर के प्रेग्नेंट होने की कई बार झूठी अफवाह फैलाई जा चुकी है। खासतौर पर लॉकडाउन के वक्त जब सोनम कपूर अपनी पति के साथ रह रही थीं, तब उनके प्रेग्नेंट होने की खबर चर्चा में थी , जिसे खुद सोनम कपूर ने बिना सिर-पैर का बताया था।
नेहा कक्कड़ के प्रेग्नेंसी की अफवाह
नेहा कक्कड़ का शादी के बाद वजन बढ़ा तो सभी ने उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें लगानी शुरू कर दीं। हालांकि, बाद में नेहा के पति एवं सिंगर रोहनप्रीत ने इस बात को झूठा बताया और कहा कि उनका वजन प्रेग्नेंसी नहीं बल्कि ज्यादा खाने की वजह से बढ़ा है।
प्रियंका चोपड़ा के प्रेग्नेंसी रयूमर्स
प्रियंका चोपड़ा ने भी कुछ ही समय पहले सरोगेसी के माध्यम से मां बनने की खबर दे कर सभी का दिल खुश कर दिया। मगर जब उन्होंने अपनी फिल्म 'Isn't It Romantic' के प्रमोशन के लिए न्यूयॉर्क फैशन वीक में हिस्सा लिया था, तब उनके आउटफिट को देख कर लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाह उड़ा दी थी। दरअसल, उन्होंने ग्रे एंड ब्लैक प्लेड स्कर्ट और ब्लेजर पहना था। उसकी स्कर्ट इतनी फिटेड थी कि उनका थोड़ा टमी भी नजर आ रहा था। इसे देख कर लोगों को लगा कि वह प्रेग्नेंट हैं।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों