herzindagi
image

'मुझे स्कूल नहीं जाना है, प्लीज मुझे मत भेजो...', बच्चों के चिढ़ाने, गंदे शब्दों और बुलिंग से परेशान अमायरा ने दे दी जान; पेरेंट्स की लापरवाही या स्कूल की अनदेखी, अखिर जिम्मेदार कौन?

Jaipur Student Suicide Case: जयपुर के एक नामी स्कूल से कूदकर अमायरा नाम की बच्ची ने अपनी जान दे दी। अमायरा को स्कूल में कुछ बच्चे परेशान कर रहे थे। अश्लील इशारों, तानों और गंदे शब्दों से परेशान बच्ची ने यह बात अपनी मां को बताई थी और स्कूल न भेजने की गुहार भी लगाई थी।  
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 12:10 IST

जयपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 9 साल की छात्रा अमायरा ने एक नवंबर को स्कूल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि अमायरा ने स्कूल में बच्चों की बुलिंग, गंदी बातों, अश्लील इशारों और तानों से तंग आकर सुसाइड कर लिया। इस घटना ने सभी पेरेंट्स के मन में डर पैदा कर दिया। इसी बीच एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसने इस पूरे मामले को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑडियो में अमायरा फफक-फफक कर रो रही है और अपनी मां से स्कूल न भेजने के लिए कह रही है। 1 मिनट की यह ऑडियो रिकॉर्डिंग लगभग एक साल पुरानी है और इसके बाद से लगातार यह सवाल उठ रहा है कि अगर अमायरा लगातार स्कूल न जाने की बात कह रही थी, तो पेरेंट्स और स्कूल मैनेजमेंट ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया। पेरेंट्स की लापरवाही या स्कूल का अनदेखी, आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है?

जयपुर के नामी स्कूल में 9 साल की अमायरा ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

जयपुर के एक नामी स्कूल में 9 वर्षीय अमायरा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पेरेंट्स ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी स्कूल में हो रही बुलिंग और छेड़छाड़ से परेशान थी और इसी वजह से उसने अपनी जान दे दी। अमायरा की मां शिवानी ने बताया कि उनकी बेटी काफी वक्त से मानसिक तनाव में थी और इसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। उनका कहना है कि स्कूल के कुछ बच्चे उसका मजाक बनाते थे, उसके ताने देते थे और गंदे इशारे करते हैं।

jaipur student amayra jumped from building committed suicide

 

उसने कुछ वक्त पहले एक लड़के से हैलो कहा था, तो उसने क्लास में यह बात फैला दी थी कि उसने उस लड़के को आई लव यू कहा है। बाद में अमायरा के पेरेंट्स ने उस बच्चे के पेरेंट्स से बात की और उस लड़के ने सॉरी बोला, लेकिन बुलिंग नहीं रूकी।बच्ची के पिता ने बताया कि पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान कुछ बच्चों ने अमायरा और एक दूसरे लड़के की तरफ इशारा किया था, जिससे उनकी बेटी घबरा गई थी और उन्होंने तब भी टीचर से यह बात कही थी। पेरेंट्स का आरोप है कि उन्होंने इन बातों के बारे में कई बार टीचर्स से बात की, लेकिन उनकी बात को अनसुना कर दिया गया और शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

More For You

ऑडियो में रोते हुए अमायरा ने कहा 'मां, मुझे स्कूल नहीं जाना'

इसी बीच एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है। यह अमायरा और उसकी मां शिवानी के बीच बातचीत का ऑडियो है। इसमें वह रोते हुए अपनी मां से कहती है कि उसे स्कूल नहीं जाना, उसे स्कूल न भेजें। जब शिवानी इसकी वजह पूछती है तो वह कहती है कि उसे परेशान किया जाता है और उसकी रोज कंप्लेंट की जाती है। इस पर शिवानी कहती है कि वह स्कूल में इस बारे में बात करेगी। यह ऑडियो लगभग 1 साल पुराना बताया जा रहा है। पेरेंट्स का आरोप है कि यह ऑडियो स्कूल में टीचर्स को भेजा था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रही है। साथ ही अपनी मां से स्कूल नहीं जाने की जिद कर रही है। वह कहती है कि स्कूल में उसकी रोज रोज नई नई शिकायत की जाती है। हालांकि नवभारत टाइम्स इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इसके सामने आने के बाद यह तो साफ हो गया है कि नीरजा मोदी स्कूल में अमायरा के साथ कुछ तो गलत हो रहा था। साथ ही सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर वह कौन लोग हैं, जिनकी शिकायतों की वजह से अमायरा स्कूल नहीं जाना चाहती थी।

यह भी पढ़ें- 'बच्ची को गायब कर दूंगा और पता भी नहीं चलेगा'...लखनऊ में स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से हैवानियत के बाद ड्राइवर ने घरवालों को धमकाया, क्या अब भी हम नहीं समझेंगे कि दोष सोच का है लड़कियों का नहीं

आखिर नन्ही अमायरा का दोषी कौन?

jaipur student amayra jumped from building committed suicide complained mother about bullying
नन्ही अमायरा ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। वह बच्ची पिछले काफी वक्त से पेरेंट्स से स्कूल न जाने की गुहार लगा रही है, बताया जा रहा था कि उसे परेशान किया जा रहा है, वह स्कूल न जाने के लिए रो रही थी और अपने मन की बात समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शायद पेरेंट्स ने उसकी बात नहीं समझी या इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर दिया। वहीं, पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने उनकी शिकायत को अनदेखा किया और कोई एक्शन नहीं लिया। अब गलती स्कूल प्रशासन की थी या पेरेंट्स की या दोनों की, ये वो सवाल हैं जिन पर सभी की अलग राय हो सकती है, लेकिन अमायरा की अनसुनी पुकार ने उसे हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- बच्चों को Suicidal Thoughts से बचाने के लिए लें इन टिप्स की मदद

 

कई बार हम बच्चों की बातों को अनसुना कर देते हैं या उसे हल्के में ले लेते हैं, लेकिन अगर बच्चा कुछ कह रहा है, तो उसके पीछे के कारण को समझने की कोशिश करें। आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।