BPSSC Sub Inspector SI Prohibition 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने राज्य सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर के 20 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। अगर आप इन पदों से जुड़ी योग्यता रखते हैं, तो 27 फरवरी, 2025 से लेकर 27 मार्च तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किन-किन दस्तावेजों और योग्यता की जरूरत होगी।
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों के लिए जरूरी दस्तावेज
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है।
आयु सीमा
- अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरूषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूषों एवं महिलायों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
- बिहार के सरकारी सेवकों को उच्चतर वेतनमान की सेवा में जाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं में भाग लेने हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी, जिन्होंने नियमित सेवा में न्यूनतम तीन वर्षों की अवधि पूरी कर ली है।
- असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में दीगई सेवा अवधि के योग आयु सीमा में दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं हो। अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक अथवा समकक्ष परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर की जायेगी।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा सिलेक्शन
सब इंस्पेक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र ऑप्शनल प्रश्नों पर आधारित होंगे। प्रीलिम्स एग्जाम में 200 अंकों का एक पेपर होगा, जिसमें कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा अवधि 2 घंटे तय की गई है। मेन्स एग्जाम में फर्स्ट पेपर 200 अंकों का सामान्य हिंदी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे, जिसमें से उम्मीदवारों को पास होने के लिए 30 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
सब इंस्पेक्टर पदों के लिए उम्मीदवार की हाइट कितनी होनी चाहिए?
अनारक्षित सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटी होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 155 सेंटीमीटर एवं न्यूनतम भार 48 किलो होना चाहिए।
आवेदन फीस
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क 700 रुपये है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवार को 400 रुपये और महिला उम्मीदवार 400 रुपये देने होंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन/ऑफलाइन शुल्क मोड के माध्यम से करें।
इसे भी पढ़ें-नहीं आती कोडिंग? कोई बात नहीं, इन टेक फील्ड्स में फिर भी बनाया जा सकता है लाखों कमाने वाला करियर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों