इस स्मार्ट तरीके को अपनाकर स्विच करें करियर, पैसों की नहीं होगी कोई परेशानी

अमूमन जब हम अपना करियर स्विच करते हैं तो उस दौरान अक्सर हमें पैसों की परेशानी होती है। हालांकि, अगर आप स्मार्ट तरीका अपनाते हैं तो ऐसे में आपको पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
 tips to change careers without losing your financial stability
 tips to change careers without losing your financial stability

कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने करियर को लेकर संतुष्ट नहीं होते हैं। कभी वे अपने काम के साथ खुश नहीं होते हैं तो कभी करियर ग्रोथ व उस फील्ड में भविष्य उन्हें निराश करता है। ऐसे में वे अपना करियर बदलने पर विचार करते हैं। करियर बदलना यकीनन एक बड़ा फैसला है। हालांकि, जब भी हम करियर बदलने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले हमें पैसों की चिंता सताने लगती है। हमें ऐसा लगता है कि करियर बदलने और सफल होने के बीच फाइनेंशियल स्टेबिलिटी पर गहरा असर पड़ेगा।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आप किसी नई फील्ड में खुद को स्थापित करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं, उस समय आपको मनचाही सैलरी नहीं मिलती। ऐसे में करियर स्विच के दौरान अक्सर हमें पैसों की परेशानी का सामना करना ही पड़ता है। अगर आप भी करियर स्विच करना चाह रहे हैं तो यकीनन आपके मन में इस तरह की दुविधाएं जरूर होंगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आपको करियर स्विच करते समय पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा-

करें फाइनेंशियल प्लानिंग

switch career option

जब आप करियर स्विच करने का प्लान कर रहे हैं, तो ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि सबसे पहले फाइनेंशियल प्लानिंग जरूर करें। इसके लिए आप सबसे पहले एक इमरजेंसी फंड बनाएं। यह सुनिश्चित करें कि कम से कम 6 महीने के रहने के खर्च के बराबर आपके पास बचत हो। इसके अलावा, आप अनावश्यक खर्चों में कटौती करें। जिससे आप अपनी बचत के आधार पर ही अपना खर्च आसानी से चला सकें।

इसे भी पढ़ें - Career: कम समय में चाहते हैं शानदार करियर ग्रोथ? तो लाइफस्टाइल में शामिल करें ये 4 आदतें

ना छोड़ें नौकरी

जब आप नए करियर में स्विच कर रहे हैं तो एकदम से नौकरी छोड़ने की गलती ना करें। अगर आप एक प्लानिंग के साथ आगे बढ़ते हैं तो इससे आपके लिए चीजें अधिक आसान होंगी। मसलन, आप पहले अपने करियर की जरूरतों को समझते हुए ऑनलाइन कोर्स करें। साथ ही साथ, वर्कशॉप्स व नेटवर्किंग इवेंट्स का हिस्सा बनें। लेकिन इस दौरान अपनी नौकरी करते रहें। इससे आप धीरे-धीरे नई फील्ड में अपनी पैठ आसानी से बना पाएंगे और आपको पैसों से जुड़ी परेशानी भी नहीं होगी।

पार्ट टाइम जॉब का चुनें रास्ता

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका करियर काफी डिमांडिंग हैं और ऐसे में आपको नई फील्ड में खुद को स्थापित करने के लिए जॉब छोड़नी ही पड़ेगी तो ऐसे में आप कमाई के नए रास्ते ढूंढने का प्रयास करें। मसलन, आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं या फिर अपने अनुभव के आधार पर फ्रीलांसिंग वर्क भी कर सकते हैं। इस तरह आपको पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा और साथ ही साथ आप अपना करियर भी आसानी से स्विच कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें - बेहतर करियर के लिए ढूंढ रही हैं बेस्ट फील्ड, तो इन कोर्सेज के लिए करें अप्लाई

सही समय पर करें स्विच

career switch time

करियर स्विच करना एक बड़ा फैसला है और करियर स्विच करने के बाद आपको आर्थिक या मानसिक रूप से परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि आप सही समय पर स्विच करें। मसलन, एक बार जब आप पर्याप्त बचत कर लें और नए स्किल्स को सीखकर आत्मविश्वास हासिल कर लें, तभी अगला कदम बढ़ाएं। इससे आपके लिए नई राह अपेक्षाकृत अधिक आसान हो जाएगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP