आज के समय में हर फील्ड में करियर ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। लेकिन हर फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए आपको कुछ ना कुछ रिक्वायरमेंट की जरूरत होती है। मसलन, अगर आप टेक फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कई अलग-अलग जगहों पर ऑप्शन की तलाश कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि टेक फील्ड में करियर बनाने के लिए कोडिंग की जानकारी होना बेहद जरूरी है। जबकि वास्तविकता इससे परे है। अगर आप टेक इंडस्ट्री में हैं तो आपको कोडिंग की जानकारी होना या फिर एक प्रोग्रामर होना इतना आवश्यक नहीं है।
टेक फील्ड में भी ऐसे कई करियर ऑप्शन है, जहां पर कोडिंग से ज्यादा क्रिएटिविटी, प्रोब्लम-सॉल्विंग या बिजनेस स्ट्रैटेजी की जरूरत होती है। मसलन, आप किसी ऐप का इंटरफेस डिजाइन कर सकते हैं या फिर कंपनी को ग्रोथ में मदद करने के लिए डेटा को एनालाइज कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टेक फील्ड के बारे में बता रहे हैं, जिनमें उज्जवल भविष्य देखने के लिए आपको कोडिंग की जरूरत नहीं है-
टेक्निकल राइटिंग (Technical Writing)
अगर आप थोड़े क्रिएटिव हैं, लेकिन फिर भी टेक फील्ड में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो ऐसे में आप बतौर टेक्निकल राइटर अपना एक सफल करियर बना सकते हैं। इसमें आप मैनुअल्स से लेकर गाइड और ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। टेक्निकल राइटर के रूप में अपना करियर बनाने के लिए आपको कोडिंग की जानकारी होना जरूरी नहीं है। बस आपको कॉम्पलेक्स टॉपिक्स को आसान भाषा में समझाना आना चाहिए। साथ ही साथ, आपका रिसर्च वर्क भी अच्छा होना चाहिए। एक टेक्निकल राइटर के रूप में आप 5-6 लाख से लेकर 12-15 लाख रुपये हर साल आसानी से कमा सकते हैं।
साइबरसिक्योरिटी एनालिस्ट (Cybersecurity Analyst)
आज के समय में साइबर से जुड़े खतरे कई गुना बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कंपनियां अपनी साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट की डिमांड करने लगी हैं। ऐसे में आप भी बतौर साइबरसिक्योरिटी एनालिस्ट अपना एक सफल करियर देख सकती हैं। इसके लिए आपको डीप कोडिंग की जरूरत नहीं है। बस आपको सिक्योरिटी को मॉनिटर करने और हैंकिंग को रोकने पर अधिक फोकस करना होता है। एक साइबरसिक्योरिटी एनालिस्ट सालाना 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये आसानी से कमा सकता है।
यह भी पढ़ें- HZ Educate: जर्मन सीखने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये 3 कोर्सेज, ऑनलाइन घर बैठे ही कर लेंगी लैंग्वेज की पढ़ाई
टेक सेल्स (Tech Sales)
टेक फील्ड में यह एक ऐसा करियर ऑप्शन है, जहां पर आपको अपने सेल्स, नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन स्किल्स को काम में लाना होता है। बतौर टेक सेल्स आपको सॉफ़्टवेयर या टेक सॉल्यूशन बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेचना होता है। चूंकि, इस फील्ड में आपको सैलरी के अलावा काफी अच्छा खासा कमीशन भी मिलता है, इसलिए आप बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Free Online Courses: फ्री में सीखने के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये ऑनलाइन टीचिंग कोर्सेज, आप भी करें ट्राई
यूआई/यूएक्स डिज़ाइनर (UI/UX Designer)
अगर आपको डिजाइनिंग करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आप यूआई/यूएक्स डिज़ाइनर के रूप में भी अपना करियर बना सकते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है, जो लोग यह जानना पसंद करते हैं कि लोग अपने ऐप्स और वेबसाइट के साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं। यूएक्स उत्पादों को उपयोग में आसान बनाने पर फोकस करते हैं। जबकि यूआई विज़ुअल डिज़ाइन के बारे में अधिक है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको फिगमा, एडोब एक्सडी, व यूजर रिसर्च आदि स्किल्स होने जरूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों