बिग बॉस सीजन 14 ने अपने चौथे हफ्ते में आते ही रफ्तार पकड़ ली है। घर में हुई तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज ने बिग बॉस हाउस के सदस्यों के बीच के रिश्तों के समिकरण बदल दिए हैं। जहां दोस्त दुश्मन बनते नजर आ रहे हैं, वहीं दुश्मनों में दोस्ती नजर आ रही है।
इन बदलते समिकरणों का केंद्र एजाज खान हैं। बिग बॉस के लास्ट एपिसोड में एजाज खान की लड़ाई उस शख्स से हो गई, जिसे वह अपना सबसे अच्छा दोस्त होने का दावा करते थे। हम बात कर रहे हैं कविता कौशिक की, जिन्होंने हफ्ते भर पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में प्रवेश किया है। कविता और एजाज खान को जब पहली बार साथ में बिग बॉस हाउस में देखा गया था तब दोनों ने ही दोस्त होने की बड़ी-बड़ी बातें की थीं। बिग बॉस हाउस में प्रवेश लेते ही कविता को कैप्टन बना दिया गया था और कविता ने खुद को मिले विशेष अधिकार से एजाज को रेड जोन से बाहर भी निकाल लिया था।
मगर इस बार बिग बॉस हाउस में सीन पलटते देर नहीं लगी। एक टास्क में कविता के हारने के बाद उन्हें कैप्टन के पद से हटा कर घर वालों ने एजाज को कैप्टन चुन लिया। मात्र 3 दिन में ही कैप्टन के पद से हटाए जाने का दुख तो कविता को पहले से ही था, मगर दोस्त एजाज खान के व्यवहार से कविता कुछ ज्यादा ही परेशान दिखीं और छोटी सी बात पर कविता और एजाज की बड़ी लड़ाई हो गई।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस घर में आ सकते हैं जैस्मिन भसीन के दोस्त, हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री
View this post on Instagram
कविता और एजाज की लड़ाई की वजह
दरअसल, एजाज के कैप्टन बनने के तुरंत बाद ही कविता कौशिक ने बिग बॉस हाउस के नियमों का उल्लंघन करना शुरू कर दिया था। कविता बार-बार अपना माइक उतार रही थीं। इस पर जब एजाज ने उन्हें टोका तो कविता उन पर बुरी तरह से भड़क गईं। इतना ही नहीं, कविता ने एजाज के साथ अपनी दोस्ती के भी कई राज खोले। कविता ने बताया, 'लॉकडाउन के दौरान एजाज से फोन पर कई बार बात हुई थी। वो अकेले थे तो मुझे लगा कि उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। मगर मैं फोन पर हुई बातचीत को दोस्ती नहीं कह सकती।'
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 14: कुछ ऐसा है शार्दुल पंडित का आरजे से एक्टर बनने का सफर, इस वजह से लिया था मुंबई छोड़ने का फैसला
एजाज खान और पवित्रा पुनिया की बढ़ी नजदीकियां
कविता और एजाज की लड़ाई का एक कारण पवित्रा पुनिया को भी माना जा रहा है। दरअसल, एजाज खान और पवित्रा पुनिया के बीच बहुत झगड़े हुए हैं। मगर पवित्रा के मन में एजाज को लेकर हमेशा ही सॉफ्ट कॉर्नर देखा गया है। रेड जोन में पवित्रा के साथ हफ्ते भर रहने के बाद अब एजाज भी पवित्रा को लाइक करने लगे हैं। ऐसे में एजाज का एटेंशन न मिलने पर भी कविता को काफी बुरा लगा था।
फिलहाल लेटेस्ट अपडेट यह है कि एजाज कविता को रेड जोन में भेज चुके हैं और कविता की जगह निक्की तंबोली को ग्रीन जोन में वापिस ले आए हैं। अब देखना यह है कि एजाज और कविता की यह लड़ाई कितनी लंबी चलती है।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी बिग बॉस से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों