herzindagi
image

Bigg Boss 19 WKV: घरवालों की हरकत से चढ़ा बिग बॉस का पारा, अशनूर-फरहाना और अभिषेक-अमाल के बीच हुई हाथापाई; क्या इस बार वीकेंड के वार में सलमान खान के सामने होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा?

बिग बॉस 19 में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जोरदार घमासान और हाथापाई देखने को मिली और फिर अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच भी विवाद गरमा गया। यहां तक कि इस बार तो बिग बॉस ने घर के सदस्यों को वॉर्निंग दे डाली।
Editorial
Updated:- 2025-10-03, 15:52 IST

बिग बॉस की बात हो और हंगामों और विवादों का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। बिग बॉस 19 को शुरू हुए 1 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और हर बीतते हफ्ते के साथ शो में जबरदस्त बवाल देखने को मिल रहा है। कभी कैप्टेंसी पर झगड़ा हो जाता है तो कभी नॉमिनेशन को लेकर विवाद छिड़ जाता है। इतना ही नहीं, कंटेस्टेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर भी घर में कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे हुए कि माहौल गरमा गया। इस बार घर में मेल नहीं बल्कि फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई देखने को मिली। अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई और लेटेस्ट प्रोमो में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच भी जोरदार झगड़ा देखने को मिला। घरवालों के नियमों के खिलाफ जाने को लेकर इस बार बिग बॉस ने घर के सदस्यों को वॉर्निंग भी दी है।

बिग बॉस 19 के घर में हुई जोरदार लड़ाई


घर में फरहाना भट्ट और अशनूर कौर की इक्वेशन लंबे समय से कुछ खास अच्छी नहीं चल रही थी और अब दोनों के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला है। कल घर में यह जोरदार लड़ाई देखने को मिली। दरअसल, फरहाना की भाषा और लड़ाई में जिस तरह के शब्दों का वह इस्तेमाल करती हैं, उसे लेकर कई घरवालों को दिक्कत है और अशनूर भी उन्हीं में से एक हैं। घर में बर्तनों को लेकर शुरू हुआ विवाद अशनूर, अभिषेक और फरहाना के बीच लड़ाई का कारण बना और फिर अशनूर और फरहाना के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'कई लड़कियों के साथ उसे रंगे हाथ पकड़ा था...', अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ ने किए उन्हें लेकर चौंकाने वाले खुलासे, अशनूर को दी दूर रहने की सलाह

अशनूर की वजह से अमाल और अभिषेक के बीच भी हुई लड़ाई

अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच घर में अशनूर कौर की वजह से तीखी लड़ाई देखने को मिली। बात इतनी आगे पहुंच गई कि बिग बॉस ने भी घरवालों की क्लास लगा दी। टास्क के दौरान अमाल अशनूर पर कुछ ऐसा कमेंट करते हैं जिसे लेकर अभिषेक को गुस्सा आता है और फिर धीरे-धीरे इनकी बहस, लड़ाई में बदल जाती है।

बिग बॉस ने दी कंटेस्टेंट्स को वॉर्निंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)


बिग बॉस में अक्सर ऐसा देखा गया है कि कंटेस्टेंट्स गुस्से में माइक उतार देते हैं या माइक उतारने की धमकी देते हैं, इस बात को लेकर इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई है। हालिया प्रोमो में भी कंटेस्टेंट्स माइक उतारने की धमकी देते हैं, जिसके बाद गौरव खन्ना बिग बॉस से कहते हैं कि ये लोग माइक उतारने की बात कर रहे हैं, आप इस पर एक्शन लें। इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि आप बार-बार ये माइक उतारने की धमकी आखिर किसे दे रहे हैं...आप लोग पहली बार ये शो कर रहे हैं लेकिन मेरे लिए यह पहली बार नहीं है इसलिए यह धमकियां अपने पास ही रखें तो बेहतर होगा।

यह भी पढ़ें- Tanya Mittal Net Worth: बकलावा खाने के लिए दुबई जाने से लेकर स्वर्ग से भी सुंदर घर का दावा करने तक...क्या वाकई इतनी अमीर हैं बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल? जानें नेटवर्थ

क्या वीकेंड के वार पर होगा हाई वोल्टेज ड्रामा?

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते कई सारे मुद्दे उठे। अमाल मलिक, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच लड़ाई देखने को मिली, तो बिग बॉस ने घरवालों को माइक उतारने और हाथापाई को लेकर क्लियर वॉनिंग दे डाली। घर में किसी भी तरह का फिजिकल वॉयलेंस गलत है माइक उतारने को भी नियमों के खिलाफ बताया गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि वीकेंड के वार पर क्या सलमान खान, घरवालों की क्लास लगाएंगे?


आपको बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Jio Hotstar

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।