Bigg Boss 15 : जानें टीवी के सबसे चहेते होस्ट और एक्टर जय भानुशाली के बारे में रोचक बातें

बिग बॉस 15 के घर में बंद सदस्य  जय भानुशाली टीवी के चहेते अभिनेता और होस्ट हैं। आइए उनके बारे में रोचक बातें जानें।

Ankita Bangwal
jay bhanushali biography

अभिनेता जय भानुशाली आजकल बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं। जय जाने-माने अभिनेता और होस्ट हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर वह बड़ी मजेदार वीडियोज शेयर करते रहते हैं। बिग बॉस के घर में वह काफी दिमाग से खेल रहे हैं। जय काफी समय से इंडस्ट्री में हैं और इसलिए उनका एक्सपीरियंस भी बोल रहा है। टीवी के इस चहेते एक्टर का जीवन शुरू से लेकर अब तक कैसा रहा, यह जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

जय भानुशाली का करियर

jay bhanushali career

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले जय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आए चर्चित शो 'कसौटी जिंदगी की' से की थी। उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें एकता कपूर ने अपने सीरियल 'काम्यामठ' में मुख्य भूमिका के लिए चुना। इस शो में उनके किरदार की न सिर्फ प्रशंसा हुई, बल्कि उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। इसके साथ ही उन्होंने अपनी होस्टिंग स्किल्स से लोगों का दिल जीता। साल 2009 में जय ने 'डांस इंडिया डांस' में अपनी एंकरिंग के लिए काफी प्रशंसा पाई।

साल 2010 में, उन्होंने 'डांस इंडिया डांस 2' और 'मीठी छूरी नंबर 1' की मेजबानी की, यहां पर भी उनकी होस्टिंग स्किल को लोगों ने खूब सराहा। इसी साल जय ने रियलिटी शो 'नचले वे विद सरोज खान' में भी भाग लिया था। 2012 में उन्होंने 'डांस इंडिया डांस 3', 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 2', 'डांस के सुपरकिड्स' और 'सा रे गा मा पा 2012' जैसे कई शो डांस शो की मेजबानी की। इतना ही नहीं जय ने अपनी पत्नी माही विज के साथ फेमस डांस रियलिटी शो ''नच बलिए 5' भी जीता है।

इसे भी पढ़ें :Bigg Boss 15 : अनुषा दांडेकर संग ब्रेकअप से लेकर राज कुंद्रा की जगह ट्रोल होने तक जानें करण कुंद्रा से जुड़ी दिलचस्प बातें

ऐसा रहा जय का भानुशाली का करियर

साल 2014 में उन्होंने सुरवीन चावला के साथ रोमांटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी 2' में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'देसी कट्टे' नाम की एक्शन-ड्रामा फिल्म में भूमिका निभाई। जय ने साल 2015 में उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोन और रजनीश दुग्गल के साथ 'एक पहेली लीला' में भी काम किया था।

इसे भी पढ़ें :Bigg Boss 15 : जानें कौन हैं सिंबा नागपाल, सलमान खान कर चुके हैं जिनकी तारीफ

जय भानुशाली और माही विज

jay bhanushali love life

जय भानुशाली ने माही विज के साथ साल 2010 में शादी की, लेकिन उन्होंने अपनी शादी की घोषणा साल 2011 में की थी। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत क्यूट है। जय और माही दोनों अपनी लव स्टोरी के बारे में कई सारे प्लेटफॉर्म पर बता चुके हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े बिट्स शेयर करते रहते हैं। दोनों की एक प्यारी सी बेटी तारा (माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा की सुपर क्यूट तस्वीरें) है, जो जय के बहुत करीब है। इससे पहले साल 2017 में जय और माही ने मिलकर अपने हाउस हेल्प के बच्चों को गोद लिया था।

जय भानुशाली बिग बॉस में आगे का खेल कैसा खेलते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: instagram@jaybhanushali

Disclaimer