herzindagi

माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा हैं सुपर क्यूट, देखिए उनकी खास तस्वीरें

माही विज और जय भानुशाली इन दिनों अपनी बेटी के वेलकम में व्यस्त हैं। हालांकि, तारा जय भानुशाली का जन्म 21 अगस्त 2019 को हुआ था, लेकिन उसकी पहली तस्वीरें इन दोनों ने हाल ही में शेयर की थीं। तब से लेकर अब तक ये दोनों अपनी प्यारी सी राजकुमारी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जय भानुशाली और माही विज की बेटी अभी से ही सुपरस्टार बन चुकी हैं। उन्हें शेफ, सिंगर, मेकअप आर्टिस्ट और भी न जाने क्या-क्या बनाकर तस्वीरें खिंचवाई जा चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं तारा जय भानुशाली की कुछ क्यूट तस्वीरें और जानते हैं उनके बारे में कुछ अहम बातें। 

Shruti Dixit

Editorial

Updated:- 29 Feb 2020, 15:02 IST

जन्म के 6 महीने बाद शेयर की थी पहली तस्वीर

Create Image :

तारा की सबसे पहली तस्वीर जय और माही ने 25 दिसंबर 2019 को शेयर की थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों ने अपनी बिटिया का स्वागत किया था और तारा जय भानुशाली के नाम से नया इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया था। 

माही को प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी किया है ट्रोल-

Create Image :

माही विज को उनके प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। इसका उन्होंने करारा जवाब भी दिया था। 

 

आंखों का 'तारा'

Create Image :

बेटी तारा उनकी आंखों का तारा है। माही और जय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इसका कारण आप लोग इन तस्वीरों में देख ही सकते हैं। 

 

2011 में हुई थी शादी

Create Image :

माही विज और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी, 2013 में दोनों ने नच बलिए 5 में एक साथ हिस्सा भी लिया था। 

माही और जय के बाकी दो बच्चे

Create Image :

माही विज और जय भानुशाली के और दो बच्चे हैं। इस जोड़े ने खुशी और राजवीन नाम के दो बच्चों को अडॉप्ट किया था। 

लगातार शेयर करते हैं तारा की तस्वीरें

Create Image :

माही और जय दोनों ही अपनी बेटी तारा की तस्वीरें लगातार शेयर करते रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी बिटिया का वेलकम काफी अच्छे से किया। 

 

कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे दोनों-

Create Image :

नन्ही तारा के मम्मी-पापा यानी जय भानुशाली और माही विज एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। पर शुरुआत में माही जय में बिलकुल भी इंट्रस्टेड नहीं थीं। इसके बाद जय और माही एक दूसरे के दोस्त बन गए थे। इसके लिए जय ने तीन महीने माही को इम्प्रेस करने में गुजारे थे। 

गुपचुप रचाई थी शादी-

Create Image :

जय और माही ने शादी गुपचुप तरीके से रचाई थी। 2011 में शादी करने के बाद फरवरी 2012 में एक्टर विकास कालंतरी के संगीत में माही और जय एक साथ आए थे जिसमें माही ने अपने गले में मंगलसूत्र पहना था और सिंदूर लगाया था। 

इसलिए रचाई थी कोर्ट में शादी-

Create Image :

नच बलिए के एक एपिसोड में माही ने बताया था कि जय बहुत ही अनरोमांटिक इंसान हैं और उन्हें लंबे समय तक एक जगह बैठना पसंद नहीं इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। पर जय ने कहा है कि दोनों की 25वीं सालगिराह में दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। 

लास वेगस में दोबारा शादी-

Create Image :

2014 में ये खबरें आई थीं कि माही और जय के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इस खबर को पीछे छोड़ उसी दौरान दोनों ने लास वेगस में कैथोलिक तरीके से शादी की थी। 

शहनाज़ गिल भी गई थीं बेटी से मिलने-

Create Image :

बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल भी जय भानुशाली और माही विज की बेटी से मिलने गई थीं। इन्होंने इस मुलाकात का फोटो और वीडियो दोनों ही शेयर किया था।