माही विज और जय भानुशाली इन दिनों अपनी बेटी के वेलकम में व्यस्त हैं। हालांकि, तारा जय भानुशाली का जन्म 21 अगस्त 2019 को हुआ था, लेकिन उसकी पहली तस्वीरें इन दोनों ने हाल ही में शेयर की थीं। तब से लेकर अब तक ये दोनों अपनी प्यारी सी राजकुमारी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जय भानुशाली और माही विज की बेटी अभी से ही सुपरस्टार बन चुकी हैं। उन्हें शेफ, सिंगर, मेकअप आर्टिस्ट और भी न जाने क्या-क्या बनाकर तस्वीरें खिंचवाई जा चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं तारा जय भानुशाली की कुछ क्यूट तस्वीरें और जानते हैं उनके बारे में कुछ अहम बातें।
1जन्म के 6 महीने बाद शेयर की थी पहली तस्वीर

तारा की सबसे पहली तस्वीर जय और माही ने 25 दिसंबर 2019 को शेयर की थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों ने अपनी बिटिया का स्वागत किया था और तारा जय भानुशाली के नाम से नया इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया था।
22011 में हुई थी शादी

माही विज और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी, 2013 में दोनों ने नच बलिए 5 में एक साथ हिस्सा भी लिया था।
3माही और जय के बाकी दो बच्चे

माही विज और जय भानुशाली के और दो बच्चे हैं। इस जोड़े ने खुशी और राजवीन नाम के दो बच्चों को अडॉप्ट किया था।
4लगातार शेयर करते हैं तारा की तस्वीरें

माही और जय दोनों ही अपनी बेटी तारा की तस्वीरें लगातार शेयर करते रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी बिटिया का वेलकम काफी अच्छे से किया।
5कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे दोनों-

नन्ही तारा के मम्मी-पापा यानी जय भानुशाली और माही विज एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। पर शुरुआत में माही जय में बिलकुल भी इंट्रस्टेड नहीं थीं। इसके बाद जय और माही एक दूसरे के दोस्त बन गए थे। इसके लिए जय ने तीन महीने माही को इम्प्रेस करने में गुजारे थे।
6गुपचुप रचाई थी शादी-

जय और माही ने शादी गुपचुप तरीके से रचाई थी। 2011 में शादी करने के बाद फरवरी 2012 में एक्टर विकास कालंतरी के संगीत में माही और जय एक साथ आए थे जिसमें माही ने अपने गले में मंगलसूत्र पहना था और सिंदूर लगाया था।
7इसलिए रचाई थी कोर्ट में शादी-

नच बलिए के एक एपिसोड में माही ने बताया था कि जय बहुत ही अनरोमांटिक इंसान हैं और उन्हें लंबे समय तक एक जगह बैठना पसंद नहीं इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। पर जय ने कहा है कि दोनों की 25वीं सालगिराह में दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे।
8लास वेगस में दोबारा शादी-

2014 में ये खबरें आई थीं कि माही और जय के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इस खबर को पीछे छोड़ उसी दौरान दोनों ने लास वेगस में कैथोलिक तरीके से शादी की थी।
9शहनाज़ गिल भी गई थीं बेटी से मिलने-

बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल भी जय भानुशाली और माही विज की बेटी से मिलने गई थीं। इन्होंने इस मुलाकात का फोटो और वीडियो दोनों ही शेयर किया था।
10माही को प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी किया है ट्रोल-

माही विज को उनके प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। इसका उन्होंने करारा जवाब भी दिया था।
11आंखों का 'तारा'

बेटी तारा उनकी आंखों का तारा है। माही और जय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इसका कारण आप लोग इन तस्वीरों में देख ही सकते हैं।