Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा हैं सुपर क्यूट, देखिए उनकी खास तस्वीरें

    जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा अब नई इंस्टाग्राम स्टार बन गई है। इस क्यूट स्टार किड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 
    author-profile
    Published - 01 Mar 2020, 10:00 ISTUpdated - 29 Feb 2020, 15:15 IST
    The Looney Lense Instagram/ Jay Bhanushali Instagram best photos of tara jay bhanushali

    माही विज और जय भानुशाली इन दिनों अपनी बेटी के वेलकम में व्यस्त हैं। हालांकि, तारा जय भानुशाली का जन्म 21 अगस्त 2019 को हुआ था, लेकिन उसकी पहली तस्वीरें इन दोनों ने हाल ही में शेयर की थीं। तब से लेकर अब तक ये दोनों अपनी प्यारी सी राजकुमारी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। जय भानुशाली और माही विज की बेटी अभी से ही सुपरस्टार बन चुकी हैं। उन्हें शेफ, सिंगर, मेकअप आर्टिस्ट और भी न जाने क्या-क्या बनाकर तस्वीरें खिंचवाई जा चुकी हैं। तो चलिए देखते हैं तारा जय भानुशाली की कुछ क्यूट तस्वीरें और जानते हैं उनके बारे में कुछ अहम बातें। 

    1जन्म के 6 महीने बाद शेयर की थी पहली तस्वीर

    beautiful tara jay bhanushali

    तारा की सबसे पहली तस्वीर जय और माही ने 25 दिसंबर 2019 को शेयर की थी। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन दोनों ने अपनी बिटिया का स्वागत किया था और तारा जय भानुशाली के नाम से नया इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना दिया था। 

    22011 में हुई थी शादी

    jay bhanushali and tara jay bhanushali

    माही विज और जय भानुशाली की शादी 2011 में हुई थी, 2013 में दोनों ने नच बलिए 5 में एक साथ हिस्सा भी लिया था। 

    3माही और जय के बाकी दो बच्चे

    maahi vij babies

    माही विज और जय भानुशाली के और दो बच्चे हैं। इस जोड़े ने खुशी और राजवीन नाम के दो बच्चों को अडॉप्ट किया था। 

    4लगातार शेयर करते हैं तारा की तस्वीरें

    jay bhanushali daughter photoshoot

    माही और जय दोनों ही अपनी बेटी तारा की तस्वीरें लगातार शेयर करते रहते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्यारी बिटिया का वेलकम काफी अच्छे से किया। 

     

    5कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे दोनों-

    jay bhanushali daughter cute pics

    नन्ही तारा के मम्मी-पापा यानी जय भानुशाली और माही विज एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। पर शुरुआत में माही जय में बिलकुल भी इंट्रस्टेड नहीं थीं। इसके बाद जय और माही एक दूसरे के दोस्त बन गए थे। इसके लिए जय ने तीन महीने माही को इम्प्रेस करने में गुजारे थे। 

    6गुपचुप रचाई थी शादी-

    jay bhanushali with daughter

    जय और माही ने शादी गुपचुप तरीके से रचाई थी। 2011 में शादी करने के बाद फरवरी 2012 में एक्टर विकास कालंतरी के संगीत में माही और जय एक साथ आए थे जिसमें माही ने अपने गले में मंगलसूत्र पहना था और सिंदूर लगाया था। 

    7इसलिए रचाई थी कोर्ट में शादी-

    maahi vij daughter

    नच बलिए के एक एपिसोड में माही ने बताया था कि जय बहुत ही अनरोमांटिक इंसान हैं और उन्हें लंबे समय तक एक जगह बैठना पसंद नहीं इसलिए उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी। पर जय ने कहा है कि दोनों की 25वीं सालगिराह में दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। 

    8लास वेगस में दोबारा शादी-

    mahi vij and her new born daughter

    2014 में ये खबरें आई थीं कि माही और जय के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन इस खबर को पीछे छोड़ उसी दौरान दोनों ने लास वेगस में कैथोलिक तरीके से शादी की थी। 

    9शहनाज़ गिल भी गई थीं बेटी से मिलने-

    shehnaaz gill with jay bhanushali daughter

    बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल भी जय भानुशाली और माही विज की बेटी से मिलने गई थीं। इन्होंने इस मुलाकात का फोटो और वीडियो दोनों ही शेयर किया था।

     

    10माही को प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी किया है ट्रोल-

    tara jay bhanushali

    माही विज को उनके प्रेग्नेंसी वेट के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। इसका उन्होंने करारा जवाब भी दिया था। 

     

    11आंखों का 'तारा'

    tara jay bhanushali dressed as instagram

    बेटी तारा उनकी आंखों का तारा है। माही और जय खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और इसका कारण आप लोग इन तस्वीरों में देख ही सकते हैं।