
कांटा लगा फेम और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने फैंस को गहरा सदमा दिया था। 27 जून की देर रात शेफाली जरीवाला ने निधन की खबरों ने फैंस को चौंका दिया था। कुछ देर के लिए तो इन खबरों पर किसी को यकीन नहीं हुआ था लेकिन, बाद में जब यह खबर सच साबित हुई, तो फैंस को गहरा धक्का लगा। बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से 42 साल की उम्र में शेफाली का अचानक निधन हो गया था। बाद में सामने आया कि उनकी मौत की वजह एंटी-एजिंग दवाइयां थीं और रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि एक्ट्रेस उम्र से जवां दिखने के लिए एंटी-एजिंग दवाइयां लेती थीं और इसी की वजह से उनकी जान गई। एक्ट्रेस की मौत के बाद से उनके पति पराग त्यागी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ उनकी यादें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने एक्ट्रेस की मौत की असल वजह बताई है। चलिए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
View this post on Instagram
शेफाली जरीवाला की मौत के कुछ दिनों बाद आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस जवां दिखने के लिए एंटी-एजिंग दवाइयां लेती थीं और उस दिन उन्होंने खाली पेट ऐसा ही एक इंजेक्शन लिया था, जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान गई। अब शेफाली की मौत के लगभग 3 महीने बाद उनके पति पराग त्यागी ने इन दावों का सिरे से खंडन किया है। उन्होंने बताया कि शेफाली ने खाली पेट कोई एंटी-एजिंग ड्रग नहीं लिया था। वह ऐसा कोई ट्रीटमेंट नहीं लेती थीं। वह महीने में एक बार आईवी ड्रिप के जरिए अपने मल्टीविटामिन्स लेती थीं, जिनमें विटामिन-सी, कोलेजन, ग्लूटाथिओन और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स थे। उन्होंने साफ कहा कि शेफाली की मौत की वजह कोई भी दवाइयां नहीं थीं।
View this post on Instagram
पराग वीडियो में शेफाली के आखिरी पलों को याद करते हुए काफी इमोशनल नजर आए। किस तरह शेफाली के आखिरी पलों में उन्होंने सीपीआर और माउथ टू माउथ ब्रीदिंग देने की कोशिश की थी लेकिन, वह उन्हें बचा नहीं पाए, इन बातों का उन्होंने जिक्र किया। बता दें कि कुछ वक्त पहले पराग ने अपने सीने पर शेफाली की तस्वीर का टैटू भी करवाया है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेफाली की यादों और बातों का जिक्र करते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह अपनी पत्नी के अधूरे सपनों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन, 42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Shefali Jariwala
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।