herzindagi
shehnaz  gill slapped  siddharth  shukla fight

Bigg Boss 13: क्यों मारा शेहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़? वीडियो में देखें

बिग बॉस सीजन 13 के सबसे ज्यादा चर्चित सदस्यों में से एक सिद्धार्थ और शहनाज के बीच झगड़ा हो गया है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-01-06, 12:58 IST

बिग बॉस सीजन 13 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। अब केवल 1 ½ महीने ही बचे हैं शो के फाइनल फिनाले के लिए। बिग बॉस हाउस में भी तेजी से घर के सदस्यों के बीच की इक्वेजन बदल रही हैं। जो दोस्त थे वे अब दुश्मन बन चुके हैं। कुछ के रिश्तों पर अभी भी प्रश्नचिन्ह लगा हुआ तो कुछ लोग अभी तक दुश्मन से दोस्त बन चुके हैं। मगर, इन सबके बीच घर में सबसे ज्यादा मजेदार रिश्ता जिन लोगों के बीच है वह है सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल।

सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही बिग बॉस सीजन 13 में सभी के लिए अट्रैक्शन बने हुए हैं। दोनों की खट्टी मीठी रिलेशनशिप दर्शकों से लेकर घर में मौजूद लोगों तक को खूब पसंद आ रही है। मगर, इतने अच्छे रिलेशनशिप को शायद किसी की नजर लग गई है। तब ही बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि शहनाज अपने सबसे अजीज दोस्त सिद्धार्थ को थप्पड़ मार रही हैं। आइए जानते हैं कि शहनाज ने आखिर ऐसा किया ही क्यों? 

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला क्‍या सच में होंगे Bigg Boss 13 के विनर?

shehnaz  gill slapped  siddharth  shukla video

दरअसल बीते रविवार वीकेंड के वार के दिन बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने शहनाज को परेशान करने के लिए सिद्धार्थ और पारस के खिलाफ उन्हें काफी भड़काया। सलमान ने शहनाज से कहा, ‘क्या आपको पता है कि सिद्धार्थ शुक्ला से जब माहिरा शर्मा रूठीं तो वह उन्हें मनाने के लिए बाथरूम तक चले गए। क्या आपको सिद्धार्थ इस तरह कभी मनाते हैं?’ इस बात से शहनाज काफी हर्ट नजर आ रही थीं और उन्होंने कहा भी, ‘मैं जब रूठ जाती हूं तो सिद्धार्थ मुझे मनाने के लिए कभी मेरे पास नहीं आते और मैं 2-3 दिन तक उन्हें मनाती रहती हूं।’ यह सुन कर सभी को हंसी आ गई। इतना ही नहीं सलमान खान ने शहनाज को बताया कि पारस छाबड़ा भी उनके खिलाफ सिद्धार्थ को भड़काते हैं। ऐसे में शहनाज और भी ज्यादा गुस्से में आ गईं। शहनाज होस्ट सलमान खान की सारी बातों को सच समझ रही थीं। क्या आपने कभी देखी रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की Lovey-Dovey PiCtures?

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: जानें ज्योतिष ने क्या कहां सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई से ?

 

 

 

View this post on Instagram

Tonight @realsidharthshukla @shehnaazgill @actor_aryan #sidnaz #sidharthshukla #paraschhabra #paras #sidhearts #shehnaazgill #shehnazgill #sidnaaz #sidnaazlovers #teamsidharthshukla #aryanbogatti #dynamicaryan #veerbogatti #veerbuggati #bogatti #teamparas #mahirasharma #artistsoninstagram #artisingh #salmankhan #colors #voot #biggboss13 #teamsidharthshukla #Buggati #aryanbuggati #aryanbogati25 #aryanbogati #aryan

A post shared by Aryan Bogatti (@actor_aryan) onJan 5, 2020 at 10:35pm PST

 

जब सलमान खान कुछ देर के लिए ऑफ स्क्रीन चले गए तब शहनाज को सिद्धार्थ को यह कहते हुए भी सुना गया कि, ‘सब लोग कह रहे हैं कि तुम मुझे नहीं मनाते हो। अब जब मैं नराज हो जाउं तो प्लीज मुझे मनाने आ जाना।’ इस पर सिद्धार्थ ने कहा, ‘तुम बेमतलब की बातों पर नराज होती हो, तो क्या मैं बार-बार तुमको मनाता रहूं।’ इसके बाद शहनाज काफी इमोशनल भी हो गईं। जब वह रोने लगी तो सिद्धार्थ उनसे पूछने भी आए क्या हुआ। केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे

 

मगर उन्होंने सिद्धार्थ को कुछ नहीं बताया। शो के आखिरी में जो प्रोमो दिखाया गया उसमें शहनाज अपने दोस्त को सिद्धार्थ को चप्पल और हाथों से मारती हुई नजर आईं। इतना ही नहीं वह खुद भी रो रही थीं कि लोग उनहें जेलेस-जेलेस क्या कह रहे हैं। सिद्धार्थ को भी यह कहते हुए सुना गया कि ‘घर की सबसे अच्छी लड़की माहिरा है’ इस पर शहनाज काफी चिढ़ गईं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शहनाज गुस्से में सिद्धार्थ को कभी चप्पल से मार रही हैं तो कभी उन पर हाथ उठा रही हैं। रश्मि देसाई ने खोले राज, जानिए क्या है उनका सिद्धार्थ शुक्ला से रिश्ता

 

खैर, ऐसा भी हो सकता है कि प्रोमो को इस तरह एडिट किया गया हो, ताकि ऐसा लगे कि सिद्धार्थ और शहनाज में लड़ाई हो गई है। जबकि ऐसा कुछ भी न हुआ हो। यह बात तो आगे के एपिसोड में ही पता चलेगी। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।