Bhai Dooj 2022: अपने Siblings के साथ इस वीकेंड देखें ये बेहतरीन फिल्में

आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें सिबलिंग्स की बॉन्डिंग को बहुत ही बेहतर तरीके से दिखाया गया है।

bollywood movies

भाई दूज भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। वैसे तो कोई भी रिश्ता किसी भी त्योहार का मोहताज नहीं होता है लेकिन फिर भी इन त्योहारों के जरिये एक दूसरे से दूर भाई बहनों को मिलने का मौका मिल जाता है।

आज के जमाने में सभी चीजें डिजिटल हो गई हैं और अगर किसी का मिलने का प्लान बनाता भी है तो या फिर किसी एडवेंचर पार्क में या फिर किसी फिल्म देखने। तो क्यों न इस भाई दूज आप भी अपने भाई बहनों को घर पर बुलाएं और ऐसी फिल्में देखें जो आपके रिश्ते को थोड़ा और मजबूत करे।

जाने तू या जाने ना

jane tu ya jane na

एक ऐसी फील जो हर एंगल से ऑडियंस को पसंद है। आज भी जब कोई उदास बैठा हो तो ऐसी फिल्म के गाने के बोल गुनगुने लगता है- "अदिति हसदे तो जरा"। इसी फ़िल्म में जेनेलिया डिसूजाऔर प्रतीक बब्बर ने ऐसे भाई बहन का किरदार अदा किया है जो एक दूसरे से लड़ते हैं, एक दूसरे को समझते हैं और हर सिचुएशन मैं एक दूसरे का साथ देते हैं। यह बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म है जिसे आप अपने भाई बहनों के साथ देख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj 2022: खाने का शौकीन है भाई तो इन गिफ्ट्स से करें उसे खुश

रक्षाबंधन

rakshabandhan

युवाओं के पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते को आधार में रखकर बनाई गई है। वैसे तो यह फिल्म रक्षाबंधन पर है लेकिन भाई बहन के रिश्ते को मजबूत करती इस फिल्म को आप भाई दूज के दिन अपने भाई बहनों के साथ देख सकते हैं।

इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे एक भाई अपनी बहनों के की खुशियां और उनकी शादी करवाने के लिए अपने तन-मन-धन से मेहनत करता है और मां की भूमिका भी निभाता है। या फिल्म में चार बहने हैं जो अपने भाई से बहुत प्यार करती हैं।

भाग मिल्खा भाग

bhag milkha bhag

फरहान अख्तर बहुत ही उम्दा कलाकार हैं और उनकी फिल्म भाग मिल्खा भाग को दर्शकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया। यह एक बायोपिक थी जो एथलिट मिल्खा सिंहके जीवन पर बनी थी। इस फिल्म में फरहान अख्तर और दिव्य दत्ता ने भाई बहन का किरदार निभाया था।

दिव्या इस फिल्म में मिल्खा सिंह की बहन भी थी जिन्होंने सबसे लड़कर अपने भाई का साथ दिया था। भाई दूज पर अपने भाई बहनों के साथ देखने के लिए यह फिल्म बेस्ट है क्योंकि इसमें कॉमेडी भी है और महान मिल्खा सिंह की जीवन यात्रा भी।

इसे जरूर पढ़ें-Bhai Dooj Wishes And Quotes 2022: भाई दूज अपनों अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं और बधाई संदेश

हम इसी तरह त्योहारों से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- shutterstoce, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP