Famous cheapest street market in surat: गुजरात का सूरत शहर अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक पहचान के लिए सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस शहर की लोकप्रियता इस कदर है कि हर रोज यहां हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
सूरत शहर सिर्फ घूमने या खाने-पीने के लिए है नहीं बल्कि डायमंड के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। इसलिए इस शहर को सिल्क सिटी, ग्रीन सिटी और डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है। इस शहर का कपड़ा उद्योग इतना फेमस है कि यहां देश के हर कोने से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।
इस लेख में हम आपको हम आपको सूरत के कुछ फेमस और सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां त्योहारों के सीजन में जमकर खरीदारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
सूरत में मौजूद जामपा/ जम्पा बाजार एक प्राचीन और फेमस स्ट्रीट मार्केट है। इस मार्केट को लेकर कहा जाता है कि जो भी सूरत घूमने के लिए पहुंचता है वो इस मार्केट से कुछ न कुछ खरीदकर अपने साथ ज़रूर लेकर जाता है।
यहां फेमस स्ट्रीट मार्केट किसी एक चीज नहीं बल्कि साड़ी, लहंगा, चमड़े का सामान, किचन का सामान, घर सजाने का सामान आदि कई सामान बहुत कम कीमत पर मिलते हैं। कहा जाता है कि थोक में सामान खरीदने पर भारी छूट मिलती है।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)
इसे भी पढ़ें:पटना के सस्ते स्ट्रीट मार्केट्स
नाम से आप समझ ही गए होंगे कि यह मार्केट सप्ताह में सिर्फ एक दिन यानी शनिवार को लगता है। इस मार्केट में आपको एक से एक स्टाइलिश और अनोखी चीजें मिल जाएंगी।
कहा जाता है कि इस बाज़ार में शुद्ध कॉटन, लिनेन, शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क साड़ी के अलावा अन्य स्टाइलिश ड्रेस लगभग 300-500 रूपये के बीच में मिल जाते हैं। इस मार्केट में किचन के समन भी बहुत कम दाम पर मिलते हैं। इसके अलावा फर्नीचर भी बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आपको सेकंड हैण्ड इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना है तो इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चौटा बाजार या चौटापुल सूरत का एक लोकप्रिय और पुराना मार्केट है। इस मार्केट में लगभग हर दिन खरीदारों की भीड़ लगी रहती हैं। इस मार्केट से आप वेस्टर्न ड्रेस से लेकर चमड़े से निर्मित बैग, फुटवियर आदि सामान 300-400 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।(रविवार को ही खुलते हैं दिल्ली के ये सस्ते मार्केट)
अगर आप सस्ते में आर्टिफिशियल आभूषण की खरीदारी करना चाहते हैं तो इस मार्केट को ज़रूर एक्सप्लोर करें। इसके अलावा बच्चों के लिए कॉपी, किताब या खिलौने भी बहुत कम कीमत पर मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें:डीगढ़ के फेमस और सस्ते मार्केट्स, जमकर करें खरीदारी
जामपा बाजार, शनिवार मार्केट और चौटा बाजार के अलावा सूरत में ऐसे कई स्ट्रीट मार्केट्स हैं जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जनता बाजार, ओल्ड बॉम्बे मार्केट, सहारा दरवाजा के अलावा Textile मार्केट में आप एक से एक चीज बहुत कम कीमत में खरीद सकते हैं।
यक़ीनन इस बार त्योहारों के सीजन में इस सस्ते मार्केट में ज़रूर खरीदारी करने पहुंचेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@okcredit,cityshor)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।