herzindagi
How to clean underwear and its facts

पैंटी धोने का सबसे सही तरीका क्या जानती हैं आप? ना दिखेंगे दाग और ना ही रहेगा बैक्टीरिया

क्या आप भी अंडरवियर को बाकी लॉन्ड्री के साथ धो लेती हैं और ब्रा को हफ्ते भर तक चला लेती हैं? जानिए ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए और इन्हें साफ करने का सबसे सही तरीका क्या है?&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 12:08 IST

कपड़े धोना भला किसे अच्छा लगता है और ऐसे में अंडरगार्मेंट्स जैसा कोई कपड़ा हो जिसे डिसइनफेक्ट करने की भी जरूरत पड़ती है, तब तो और भी आफत। कई लोगों को डेलिकेट कपड़ों वाले अंडरगारमेंट्स इस्तेमाल करने की आदत होती है और इन्हें बाकी कपड़ों के साथ धोना सही नहीं है। 

आपके हिसाब से साफ अंडरवियर क्या होता है? सिर्फ वही जिसे आपने अच्छे से धो लिया हो या फिर वह जिसके अंदर से बैक्टीरिया वाकई चला गया हो। कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आती हैं जो बताती हैं कि साफ अंडरवियर भी असल में साफ नहीं होता। 

अंडरवियर को बहुत ज्यादा साफ करने की कोशिश करना सही है, लेकिन क्या वाकई इसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया साफ होता है। कई बार कुछ कपड़े इतने नाजुक होते हैं कि उन्हें ठंडे पानी में ही धोना पड़ता है, लेकिन क्या इससे आपकी अंडरवियर पूरी तरह से साफ होती है? 

अंडरवियर क्लीनिंग कैसे होनी चाहिए और क्या इससे बैक्टीरिया पूरी तरह से चला जाता है उसके बारे में आज हम बात करते हैं। 

underwear and its problem

इसे जरूर पढ़ें- अंडरवियर से जुड़ी ये 7 कॉमन गलतियां पड़ सकती हैं भारी

क्यों जरूरी है अंडरवियर को ठीक से धोना?

National library of medicine में पब्लिश रिसर्च Laundry and Textile Hygiene in Healthcare and Beyond के अनुसार, अंडरगारमेंट्स से माइक्रोबियल ग्रोथ को हटाना जरूरी है। कई बार लोग सिर्फ अंडरवियर से दाग और गंदगी हटाने में ही रह जाते हैं, लेकिन वह असल में तभी साफ होंगे जब उनके अंदर से बैक्टीरियल ग्रोथ खत्म होगी।  

किस तरह से धोनी चाहिए अंडरवियर? 

ऊपर बताई गई रिसर्च ही कहती है कि कपड़ों से माइक्रोबियल ग्रोथ को हटाने के लिए तापमान, केमेस्ट्री और मशीनी प्रोसेस सभी का ध्यान रखना जरूरी है। आपके कपड़ों से माइक्रोबियल ग्रोथ हटाने के लिए उन्हें ठंडे पानी से धोने की जगह ऐसे पानी से धोएं जिनका तापमान 60 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होना चाहिए।  

यह विडियो भी देखें

इसके अलावा, आप जिस भी तरह का क्लीनिंग एजेंट इस्तेमाल कर रही हैं उसमें बहुत ज्यादा खुशबू नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आपके कपड़ों को नुकसान तो पहुंचता ही है साथ ही इससे आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है। आपको कम डिटर्जेंट यूज करना है और ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना है। 

underwear cleaning facts

ब्लीच में जरूरत से ज्यादा केमिकल्स होते हैं और इनकी वजह से ना सिर्फ आपके अंडरवियर की क्वालिटी पर असर पड़ेगा, बल्कि इसे दोबारा पहनने पर आपके प्राइवेट पार्ट्स में एलर्जी और खुजली जैसी समस्या भी हो सकती है। 

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अंडरवियर में किसी भी तरह से साबुन ना रह जाए। यह स्किन सेंसिटिविटी का कारण बनता है। जब तक पानी में से झाग निकल रहा है तब तक आप इसे साफ करें।  

अंडरवियर को घर पर धोने के लिए आसान हैक 

अगर आपको अंडरवियर से माइक्रोबियल ग्रोथ को कम करना है, तो घर पर बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल इस्तेमाल किया जा सकता है।  

आपको पानी को उबालकर उसे थोड़ा ठंडा करना है और उसके बाद अंडरवियर को उसमें डालना है। इस पानी में दो-दो चम्मच सफेद सिरका, बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक डाल दें। ध्यान रहें कि पानी एकदम बॉइलिंग प्वाइंट पर ना हो। उसकी जगह आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इसे 10 मिनट तक ऐसे ही भीगा रहने दें और फिर आप अपने अंडरवियर को नॉर्मल पानी से धो लें या फिर अगर डिटर्जेंट से धोना चाहें तो धो लें।  

इसे जरूर पढ़ें- Reuse Underwear: पुराने अंडरवियर को फेंके नहीं, ऐसे करें फिर से इस्तेमाल 

ध्यान रखें कि यहां अंडरवियर की बात हो रही है और यह बहुत ही हार्ड क्लीनिंग एजेंट हैं, तो डेलिकेट कपड़ों से बने अंडरवियर को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, इस क्लीनिंग एजेंट से अंडरवियर साफ करने के बाद आप कम से कम दो बार साफ पानी से उसे धोएं ताकि आपको उसे पहनने के बाद दिक्कत ना महसूस हो।  

अगर आपको किसी भी इंग्रीडिएंट से एलर्जी है, तो आपको ध्यान रखना है कि उस इंग्रीडिएंट को ना यूज करें। अगर आपको पहले से ही किसी तरह का गायनेकोलॉजिकल इशू है, तो आप डॉक्टर से ही अंडरवियर क्लीनिंग हैक के बारे में पूछें।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।      

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।