हम अपने घर को बहुत सुरक्षित रखते हैं लेकिन बावजूद इसके चोर चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप चोरी होने की संभावनाओं को काफी हद तक कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
घर में डॉग रखने के बहुत फायदे होते हैं। इन फायदों में से एक फायदा चोरी जैसी घटनाओं से बचाना भी है। डॉग्स की सूंघने और महसूस करने की शक्ति इंसानों से कई ज्यादा होती है। ऐसे में घर में जैसे ही कोई प्रवेश करने की कोशिश करता है, डॉगको तुरंत पता चल जाता है।(फोन खो जाने पर अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करें बंद)
इसे भी पढ़ेंः इन CCTV Camera से मिलेगा 360 डिग्री क्लियर व्यू, अपने घर को बनाएं सुरक्षित
सीसीटीवी कैमरा भी घर को सुरक्षित रखने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप घर के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा सकते हैं। यहां मुख्य स्थान से अभिप्राय उस स्थान से है जहां से घर के अंदर जाने के लिए किसी को भी गुजरना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ेंःबच्चा चुराता है चीजें तो उस पर चिल्लाने की जगह अपनाएं यह उपाय
घर में मौजूद ज्वेलरी की वजह से आपके बाकी सामान की भी चोरी हो सकती है। बहुत बार हम आसपास पड़ोस के लोगों से बातचीत के दौरान हम ज्वेलरी से जुड़ी जानकारी साझा कर देते हैं। फिर क्या मौका तलाश कर चोर चोरी को अंजाम दे देता है। ऐसे में हीरे-जेवरात को घर में ना रखने की कोशिश करें।
यह विडियो भी देखें
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आप घर से जुड़ी कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Flipkart
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।