Toilet Cleaning Hacks: साफ-सफाई हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। खुद को स्वस्थ और सेहतमंद रखने के लिए भी बेडरूम से लेकर किचन और वॉशरूम तक को साफ करना बेहद जरूरी होता है। इस दौरान सबसे पहला और जरूरी काम टॉयलेट सीट को क्लीन करना होता है। ऐसे में, आज हम आपको यहां टॉयलेट सीट पर लगे जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के उपाय बताने वाले हैं। खास बात ये है कि इसके लिए आपको मार्केट से कोई भी प्रोडक्ट लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आपके ही वॉशरूम में मौजूद एक चीज से आप अपने काम को आसान कर सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए टॉयलेट सीट साफ करने के इस अनोखे नुस्खे को बताते हैं।
असल, टूथपेस्ट दांतों की सफाई करने के अवाला और भी कई सारी चीजों को चुटकियों में साफ करने में सक्षम होता है। यह टॉयलेट क्लीन करने के लिए भी बेहद कारगर उपाय माना जाता है। इसपर मौजूद जिद्दी दाग को टूथपेस्ट बड़ी आसानी से साफ कर सकता है। अब, आगे जानिए टूथपेस्ट की मदद से टॉयलेट की सफाई करने का पूरा तरीका।
इसे भी पढ़ें- गंदे-पीले Toilet Pot को साफ करने में आएगा ये पाउडर काम, जानें साफ करने का सही तरीका
अगर आप टूथपेस्ट का यूज टॉयलेट पॉट या सीट को साफ करने में नहीं करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस ग्लिसरीन, कोल्ड ड्रिंक और सिरका मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है। इसके बाद, इसमें नींबू का रस और जैतून का तेल मिला दें। अब इस मिश्रण को आप टॉयलेट क्लीनर की तरह उपयोग कर सकते हैं। यह घर में तैयार किया जाने वाले सबसे कारगर टॉयलेट क्लीनर साबित हो सकता है। अब, आप इस क्लीनर की मदद से अपने टॉयलेट पॉट को चमका सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इंडियन टॉयलेट सीट को साफ करना चाहती हैं तो लें इन टिप्स की मदद
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।