
हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बाहरी प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए फायदेमंद बनने की जगह पर नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें बनाने के लिए कई प्रकार का केमिकल इस्तेमाल किया जाता है।
त्वचा की देखभाल करने के लिए घर में मौजूद जैतून का तेल बेहद फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते हैं जैतून का तेल त्वचा के लिए किस प्रकार फायदेमंद होता है। साथ ही जानेंगे स्किन केयर से जुड़ी कुछ अनोखे टिप्स।

वैसे तो किसी भी चीज को चेहरे पर बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए नहीं लगाना चाहिए, लेकिन कहा जाता है कि जैतून का तेल त्वचा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन में होने वाले किसी भी तरह के इन्फेक्शन व एलर्जी से राहत देने का काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह त्वचा के अंदर जाकर ठंडक पहुंचाने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें: सुबह उठते ही चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने से मिल सकते हैं त्वचा को अनेक फायदे, जानें कैसे?
अक्सर सर्दी के मौसम में त्वचा से मॉइस्चर खत्म हो जाता है और स्किन ड्राई हो जाती है। जैतून का तेल स्किन को सही मात्रा में पोषण देकर मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है, जिसके कारण त्वचा लम्बे समय तक मुलायम रहती है। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले त्वचा पर रोजाना कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

उम्र के साथ त्वचा में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं और कभी तो उम्र से पहले ही चेहरे पर एजिंग साइंस जैसे झुरियां नजर आने लगती हैं। इसके लिए अक्सर हम कई बाहरी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आप रोजाना त्वचा पर जैतून के तेल का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक जवां और खूबसूरत रखने में सहायता करेगा। (एंटी एजिंग टिप्स)
नोट - किसी भी घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और चाहे तो पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको जैतून के तेल को चेहरे पर लगाने के फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।