दिवाली की शॉपिंग के लिए लखनऊ की ये जगहें हैं बेस्ट

दिवाली में करनी हैं खरीदारी तो आज हम आपको लखनऊ के कुछ बेस्ट बाजार के बारे में बताने वाले हैं। जहां आपको सारा सामान आधे दाम पर मिल जाएगा। 

 

top place in lucknow for diwali shopping

अब फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली बजट में शॉपिंग करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे लखनऊ के कुछ खास बाजार के बारे में बताएंगे जहां से आप दिवाली की शॉपिंग काफी कम दाम पर कर सकती हैं।

अमीनाबाद बाजार

नवाबों के शहर लखनऊ का सबसे पुराना अमीनाबाद बाजार में काफी कम दाम में सामान मिलते हैं। इस बाजार से आप चाहे तो दिवाली के लिए खरीददारी कर सकते हैं। अमीनाबाद बाजार में आपको लखनवी चिकनकारी कुर्ता, दुपट्टा और साड़ियां काफी कम दाम में मिल जाएगी। इसके अलावा चादर और तकिए के कवर भी आप इस बाजार से काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं।

प्रगाति बाजार

best places in lucknow for diwali shopping

महिलाओं की खरीदारी के लिए आप चाहे तो प्रगाति बाजार भी जा सकते है। कपड़ों से लेकर सोलह श्रृंगार तक का सामान आपको यहां आधे दाम पर मिल जाएगा। ऐसे में आपको अगर खुद के लिए खरीदारी करनी है तो एक बार इस बाजार में जरूर जाना चाहिए।(लखनऊ की ये 5 फेमस जगह हैं सबसे खूबसूरत )

इसे भी पढ़ेंःजानिए Lucknow शहर की 5 खास बातें

भूतनाथ मार्केट

घर की सजावट का सामान खरीदना है तो आपको लखनऊ के भूतनाथ मार्केट जाना चाहिए। भूतनाथ मार्केट में आपको घर की सारी सजावट का सामान मिल जाएगा। कोशिश करें की इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे की घर को दिवाली में सजाने के लिए फेयरी लाइट्स भी उसे बाजार से खरीदें।

नक्खास मार्केट

अगर आप अपने लिए कपड़े या फिर चिकनकारी कुर्ती खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको लखनऊ का नक्खास मार्केट जरूर जाना चाहिए। इस बाजार में आपको 200 रुपये की फुटवियर मिल जाएगी। वहीं आपको चिकनकारी कुर्ती 250 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ के करीब यह पांच हिल स्टेशन है बेहद खूबसूरत, जानिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP