नवाबों के शहर लखनऊ जहां हर साल लाखों की तादाद में यात्री घूमने आते हैं। यहीं नहीं लखनऊ अपने स्वाद की वजह से भी सुर्खियों में बना रहता है। इस जगह की तारीफ जितनी की जाए, उतनी कम है। हालांकि आज भी लोग लखनऊ से जुड़ी कुछ खास और महत्वपूर्ण बातें नहीं जानते हैं।
लखनऊ में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन चारबाग है। चारबाग रेलवे स्टेशन भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। यहीं नहीं, इस स्टेशन पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी की पहली मुलाकात भी हुई थी।
इस इमामबाड़े का निर्माण लखनऊ में 1784 ई. में शुरू की गई थी। उस दौरान भीषण अकाल आया हुआ था। इस भव्य परियोजना को शुरू करने के उद्देश्यों में से एक अकाल राहत परियोजना के तहत लोगों को रोजगार प्रदान करना भी था। इस इमामबाड़े की लंबाई लगभग 163 फीट और चौड़ाई 60 फीट है।
STD का पूरा नाम सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग है। 25 नवंबर 1960 को पहली बार एसटीडी सेवा शुरू हुई थी। वह कानपुर से लखनऊ के बीच हुई थी। इससे पहले, सेवा केवल एक ऑपरेटर की मदद से ही संभव थी।(लखनऊ के करीब यह पांच हिल स्टेशन)
इसे भी पढ़ेः लखनऊ की ये 5 फेमस जगह हैं सबसे खूबसूरत
इस घंटाघर को 1881 में नवाब नसीर उद्दीन हैदर ने सर जॉर्ज कूपर के स्वागत में बनवाया गया था। इस घंटाघर को 1.75 लाख रुपए की लागत से बनवाया गया था। हुसैनाबाद का लखनऊ घंटाघर भारत का सबसे ऊंचा क्लॉक टावर है। इस घंटाघर को 130 मीटर ऊंचा बनाया गया है।
इसे भी पढ़ेः गर्मी के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं लखनऊ के पास की ये जगहें
छावनी स्थित लखनऊ रेसकोर्स क्लब काफी खास है। इस रेस कोर्स की स्थापना 1880 में हुई थी। यह रेस कोर्स करीब 70.22 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह रेस कोर्स काफी लंबा है।
यह विडियो भी देखें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।