खीरे का पौधा लगाते समय जरूर डालें यह पाउडर, एक बेल पर निकलेंगे कई किलो फल

खीरे का पौधा लगाना बहुत ही आसान हो सकता है और इसे बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत भी नहीं होती है। पर क्या आपको पता है कि आपके किचन में रखी एक चीज आपके खीरे के पौधे की पैदावार कितनी ज्यादा कर सकती है?

How to grow cucumber plant at ho

खीरा सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम में बहुत ही अच्छा लगता है और इसे लोग घर पर उगाने के बारे में सोचते हैं। घर पर खीरे का पौधा लगाना आसान है क्योंकि इसकी बेल को थोड़ी सी मिट्टी में भी लगाया जा सकता है और फिर इसकी मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है। खीरे का पौधा अगर ठीक तरह से घर पर लगाया जाए, तो 40 दिन के अंदर ही उसमें फल आने लगते हैं और एक ही बेल कई किलो खीरे दे सकती है। जरूरी नहीं कि इसे आप जमीन में ही लगाएं, इसे गमले में लगाकर बेल को ऊपर दीवार की ओर भी बढ़ाया जा सकता है।

खीरे का पौधा अगर आप घर में लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो जरूरी है कि फलों के लिए आपको उसे बहुत सारे न्यूट्रिशन देने की जरूरत है। न्यूट्रिएंट्स कैसे मिलेंगे और खीरे के पौधे की केयर कैसे करनी है उसे जानने के लिए हमने नोएडा सेक्टर 27 स्थित नर्सरी के माली कमलेश कुशवाहा से बात की। उन्होंने हमें नर्सरी वालों के कुछ सीक्रेट्स बताए जो अधिकतर लोग नहीं जानते।

खीरे के पौधे की कैल्शियम की जरूरत के लिए डालें यह पाउडर

बहुत कम लोगों को इसके बारे में पता होता है कि खीरे का पौधा कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर मांगता है। ऐसे में आप खीरे का पौधा लगाते समय मिट्टी में स्टोन डस्ट को जरूर मिला दें। स्टोन डस्ट आसानी से आपको किसी बीज भंडार में मिल जाएगी और मिट्टी में इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी ही मिलानी है। स्टोन डस्ट आप तीन महीने में एक बार डालेंगी, तो भी खीरे के पौधे को जरूरी न्यूट्रिशन मिल जाएगा।

cucumber plant fertilizer

इसे जरूर पढ़ें- आसानी से गमले में आप भी उगा सकती हैं खीरा का पौधा, जानिए कैसे

खीरे के लिए केमिकल फ्री पेस्टिसाइड का करें इस्तेमाल

जिस तरह से केमिकल फ्री फर्टिलाइजर की जरूरत होती है उसी तरह से केमिकल फ्री पेस्टिसाइड यह सुनिश्चित करता है कि पौधे से जो भी फल मिलेंगे वो बिल्कुल ऑर्गेनिक होंगे और सेहत पर कोई असर नहीं होगा। फंगस आदि से बचाने के लिए आप नीम खली का इस्तेमाल कर सकती हैं। मिट्टी में आप महीने में एक बार नीम खली मिला सकती हैं। अगर पौधे के रूट सिस्टम को बदलने के बारे में सोच रही हैं, तो भी आप नीम खली का उपयोग जरूर करें।

इसके अलावा, आप नीम ऑयल और धतूरे से बना पेस्टिसाइड इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आसानी से आपको किसी बीज भंडार में मिल जाएगा। लिक्विड पेस्टिसाइड इस्तेमाल कर रही हैं, तो ध्यान रखें कि 1 लीटर पानी में 40 मिली से ज्यादा ना इस्तेमाल हो। अगर आप ज्यादा करेंगी, तो पौधा मर जाएगा।

cucumber plant and its benefits

खीरे के पौधे में डालें इस तरह के फर्टिलाइजर

अगर आप घर पर खीरे का पौधा लगा रही हैं, तो आपको ऐसे फर्टिलाइजर अपनाने हैं जो नेचुरल तरीके से बने हों। कम्पोस्ट खीरे के लिए सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर साबित हो सकता है। इसमें ऑर्गेनिक कम्पोस्ट भी काम आ सकता है और लीफ यानी सड़ी हुई पत्तियों से बना कम्पोस्ट भी मददगार साबित हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: घर में उगानी है लौकी तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

खीरे के पौधे में डालें यह पाउडर

हो सकता है कि यह देसी नुस्खा आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन खीरे के पौधे में अगर आप बहुत ज्यादा पैदावार चाहती हैं, तो पानी में थोड़ा सा शक्कर का पाउडर मिलाकर उस पानी को पौधे में दें। इसका अनुपात कुछ ऐसा रहेगा कि आप 10 लीटर पानी में 300 ग्राम यानी 1 लीटर पानी में 3 ग्राम या आधा चम्मच शक्कर का पाउडर घोलें और फिर उसे खीरे के पौधे पर छिड़कें।

cucumber plant

ध्यान रखें कि खीरे के पौधे पर शक्कर ज्यादा डालने से चींटियां भी लग सकती हैं जो आपकी पूरी फसल को खराब कर देंगी। इसलिए आपको इसे थोड़ा ही डालना है और महीने में एक बार डालने से काम चल जाएगा।

खीरे के लिए एनपीके जैसे फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होगी, लेकिन फिर भी अगर आप केमिकल वाला कोई फर्टिलाइजर लेना चाहती हैं, तो ऐसा लें जिसमें मल्टीन्यूट्रिएंट्स हों और उसे भी 1.5 महीने में एक बार से ज्यादा इस्तेमाल ना करें। खीरे के पौधे को कभी बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती है और ज्यादा फर्टिलाइजर डालने से इसकी ग्रोथ रुक भी सकती है। हां, आपको करना यह है कि इसके आस-पास की मिट्टी को थोड़े -थोड़े दिन में साफ करती रहें और उसकी गुड़ाई भी करती रहें ताकि जड़ के पास हवा लगे। खीरे की पत्तियां इतनी फैलती हैं कि जड़ों तक सूरज की धूप और हवा आसानी से नहीं पहुंच पाती इसलिए यह स्टेप जरूरी है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP