Bedsheets Shopping: कमरे के लिए एक अच्छी बेडशीट चुन आप पूरे कमरे को खूबसूरत बना सकते हैं। मगर सवाल है कि कम से कम खर्च में बेडशीट खरीदी कैसी जाए? दरअसल आजकल बेडशीट की कीमत बहुत ज्यादा होती है, जिस वजह से नई चादर लेने में लोगों को दिक्कत होती है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं 400 रुपये में कम में मिलने वाले बेडशीट के कुछ बेस्ट डिजाइन।
डबल बेड में ज्यादा कपड़ा लगता है, जिस वजह से उसकी कीमत ज्यादा होती है। मगर Amazon से आप इस बेडशीट को सिर्फ 400 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। बेडशीट को रंग डार्क है, जिस वजह से वो गंदा नहीं होगा। इस तरह की बेडशीट पिंक, व्हाइट और क्रीम रंग की दीवारों वाले कमरे में काफी अच्छी लगती है। Amazon पर यह बेडशीट 299 रुपये की मिल रही है।
इसे भी पढ़ेंः पुरानी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
छोटे बच्चों के कमरे के लिए बेडशीट चुनते वक्त डिजाइन का ख्याल रखना जरूरी है। कोशिश करें कि आप आपके बच्चों को जो कार्टून पसंद हो उसी प्रिंट वाली बेडशीट लें। Amazon पर यह शानदार बेडशीट 359 रुपये की मिल रही है।
सिंगल बेड के लिए क्लासी बेडशीट लेना चाहते हैं तो आप इस बेडशीट को खरीद सकते हैं। मल्टी कलर की बेडशीट हर कमरे के लिए फिट बैठती है। अगर आपका बेड छोटा है और आपने ड्राइंग रूम में रखा है, तो भी आप इस बेडशीट को इस्तेमाल कर सकते हैं। Amazon पर यह बेडशीट 345 रुपये की मिल रही है।
फ्लोरल प्रिंट वाली बेडशीट भी आपके लिए बेस्ट हो सकती है। त्यौहारों और किसी स्पेशल ओकेजन के लिए इस तरह की बेडशीट लोग बहुत पसंद करते हैं। Amazon पर यह बेडशीट 350 रुपये की मिल रही है। (पुराने कपड़ों को कैसे करें इस्तेमाल)
इसे भी पढ़ेंः Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।