अक्सर लोग सुबह पूजा पाठ के साथ सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सूर्य को हिंदू धर्म में सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक माना जाता है। उन्हें शक्तियों वाला देवता माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाना बहुत ज्यादा फलदायी माना जाता है।
ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। हिंदू धर्म में सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। सूर्य को अर्घ्य देने से रोगों का नाश होता है और स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि होती है। यही नहीं, ऐसी मान्यता है कि यदि सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में कुछ चीजें जैसे हल्दी, कुमकुम, अक्षत, तिल आदि मिला दिए जाते हैं तो विवाह में अड़चनों से लेकर नौकरी में समस्याओं तक से मुक्ति मिलती है।
खासतौर पर यदि आप बेटी की शादी को लेकर परेशान हैं तो किचन में इस्तेमाल होने वाली हल्दी को जल में मिलाकर अर्घ्य देना आपके लिए फलदायी होगा। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें जल्दी शादी के लिए सूर्य को जल चढ़ाने के नियमों के बारे में।
हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। किसी भी शुभ काम में हल्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। जब शादी की रस्मों की बात आती है तब भी हल्दी इस्तेमाल में आती है और शादी से पहले भी वर या वधू को हल्दी जरूर लगाई जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को जल देते समय डालें ये चीजें, नौकरी में प्रमोशन के साथ बनेंगे विवाह के संयोग
इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को रोजाना जल चढ़ाने से बन जाएंगे आपके बिगड़े काम और सेहत भी रहेगी अच्छी
सूर्य को यदि आप नियमित रूप से अर्घ्य देती हैं और मन्त्रों का उच्चारण करती हैं तो आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: wallpapercave.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।