herzindagi
significance of offering haldi water to sun

Sun Offering Water: सूर्य को अर्घ्य देते समय पानी में मिलाएं किचन का ये मसाला, बेटी की शादी में आ रही अड़चनें होंगी दूर

Offering Water To Sun Astrology: अगर आपकी बेटी के विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो आप सूर्य को अर्घ्य देते समय कुछ उपायों का पालन करना न भूलें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-29, 18:44 IST

अक्सर लोग सुबह पूजा पाठ के साथ सूर्य को अर्घ्य देते हैं। सूर्य को हिंदू धर्म में सबसे शक्तिशाली देवताओं में से एक माना जाता है। उन्हें शक्तियों वाला देवता माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को जल चढ़ाना बहुत ज्यादा फलदायी माना जाता है।

ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। हिंदू धर्म में सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। सूर्य को अर्घ्य देने से रोगों का नाश होता है और स्वास्थ्य और सुख में वृद्धि होती है। यही नहीं, ऐसी मान्यता है कि यदि सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में कुछ चीजें जैसे हल्दी, कुमकुम, अक्षत, तिल आदि मिला दिए जाते हैं तो विवाह में अड़चनों से लेकर नौकरी में समस्याओं तक से मुक्ति मिलती है।

खासतौर पर यदि आप बेटी की शादी को लेकर परेशान हैं तो किचन में इस्तेमाल होने वाली हल्दी को जल में मिलाकर अर्घ्य देना आपके लिए फलदायी होगा। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें जल्दी शादी के लिए सूर्य को जल चढ़ाने के नियमों के बारे में।

जल्दी विवाह के लिए जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य दें

offering water to sun with haldi

हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही शुभ माना जाता है। किसी भी शुभ काम में हल्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। जब शादी की रस्मों की बात आती है तब भी हल्दी इस्तेमाल में आती है और शादी से पहले भी वर या वधू को हल्दी जरूर लगाई जाती है।

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि विवाह में देरी हो रही हो या कुछ अड़चनें आ रही हों तो आपको नियमित रूप से सूर्य को जलचढ़ाते समय लोटे में चुटकी भर हल्दी मिलाने की सलाह दी जाती है।
  • यदि लड़की के विवाह में अड़चनें आ रही हैं और शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती हैं, तो लड़की की मां को कम से काम 21 दिनों तक जल में हल्दी डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए।
  • रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते समय पानी में हल्दी मिलाएं और हल्दी का टीका बेटी के माथे पर लगाते हुए शीघ्र विवाह के लिए सूर्य देव से प्रार्थना करें।
  • यदि बेटी की शादी बार-बार तय होकर भी टूट जाती है तो जल के लोटे में हल्दी के साथ अक्षत मिलाएं और अर्घ्य देने के साथ आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें। यह उपाय कम से कम 11 दिनों तक करें।

इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को जल देते समय डालें ये चीजें, नौकरी में प्रमोशन के साथ बनेंगे विवाह के संयोग

सूर्य को नियमित अर्घ्य देने के फायदे

benefits of offering water to sun for marriage

  • यदि आप सूर्य को नियमित रूप से अर्घ्य देती हैं तो आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।।
  • सूर्य की पहली किरणों का शरीर में बहुत अच्छा असर होता है और अर्घ्य देने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
  • उगते सूर्य को जल देने से मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और आंखों की रोशनी भी तेज होती है।
  • मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य को अर्घ्य देना फलदायी माना जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: सूर्य को रोजाना जल चढ़ाने से बन जाएंगे आपके बिगड़े काम और सेहत भी रहेगी अच्‍छी

सूर्य को अर्घ्य देने के नियम

offering water to sun benefits

  • हमेशा आपको उगते हुए सूर्य को ही अर्घ्य देना चाहिए। इसके लिए सुबह जल्दी उठें और नित्य क्रियाओं से मुक्त होकर सूर्य की पूजा करें।
  • सूर्य को अर्घ्य देते समय आपका तन, मन और वस्त्र पवित्र होने चाहिए।
  • सूर्य को देखते हुए हमेशा जल देना चाहिए और इसके लिए आप तांबे के लोटे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सूर्य को अर्घ्य देते समय हमेशा आपको सूर्य के मंत्रों का जापकरना चाहिए।
  • सूर्य को अर्घ्य देते समय पूर्व दिशा की ओर मुख करके आंखें बंद करके जाप करते हुए जल चढ़ाएं।
  • जल चढ़ाते समय आपको ध्यान रखना है कि जल पैरों में नहीं गिरना चाहिए।
  • जल चढ़ाते समय हमेशा पात्र को दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए।

सूर्य को यदि आप नियमित रूप से अर्घ्य देती हैं और मन्त्रों का उच्चारण करती हैं तो आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: wallpapercave.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।