herzindagi
wayss to keep your bathroom mirror fog free

बाथरूम के शीशे पर जमता है फोग तो इन हैक्स की लें मदद

Bathroom Hacks: बाथरूम के शीशे पर बार-बार फोग जमता है जिसे साफ करने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं बाथरूम से जुड़े हैक्स के बारे में विस्तार से।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-10, 14:37 IST

Bathroom Hacks: बाथरूम को इस्तेमाल करते वक्त अक्सर शीशे पर फोग जम जाता है। आपने भी इस बात पर बहुत बार गौर किया होगा। अब सवाल यह है कि ऐसा क्यों होता है? तो बता दें कि पानी में मौजूद भाप की वजह से शीशे पर भी भाप जम जाती है। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो आप बचने के लिए कुछ टिप्स की मदद ले सकते हैं। इससे आपके बाथरूम का शीशा हमेशा साफ और चमकदार रहेगा।

हैंड वॉश से करें सफाई

how to clean fog from mirror

बाथरूम के शीशे पर फोग जमने की समस्या हैंडवॉश की मदद से खत्म हो सकती है। आपको पानी में हैंडवाश की कुछ बूंदे डालनी है। अब पानी को शीशे पर स्प्रे करें और शीशे को अच्छे से साफ करें। पानी से धो देने से आपका शीशा चमक उठेगा और सारा फोग साफ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःइन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने, जानें साफ करने के आसान टिप्स

लें इस ट्रिक की मदद

बाथरूम के शीशे पर जमने वाले फोग को साफ करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते वक्त शीशे को ढक दें। चूंकि गर्म पानी से निकलने वाली भाप की वजह से शीशे पर फोग जमता है। ऐसे में अगर आप पहले से ही शीशे को ढक देंगे तो ऐसा नहीं होगा।

कपड़े से करें साफ

clean mirror fog

पूरा बाथरूम साफ हो जाने के बाद अगर आप कपड़े की मदद से शीशे को साफ कर दें। आपको पहले शीशे को गीले कपड़े की मदद से साफ करना है और फिर सुखे कपड़े से। इससे आपका शीशा अच्छे से साफ हो जाएगा और पूरे दिन साफ रहेगा।

टिश्यू पेपर की लें मदद

इसके अलावा आप टिश्यू पेपर की मदद से आप शीशे को साफ कर सकते हैं। कपड़े की मदद से शीशे को साफ करने पर शीशे पर निशान रह जाते हैं। ऐसे में बेहतर यही है कि आप शीशे को टिश्यू पेपर की मदद से साफ करें।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Photo Credit: HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।