(Basant Panchami 2024) बसंत पंचमी के दिन ज्ञान, सुर और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म में ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती का विशेष महत्व है। बसंत पंचमी का यह पर्व मां सरस्वती को समर्पित है। पंचांग के अनुसार यह हर साल माघ मास की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक हैं।
वहीं इस साल दिनांक 14 फरवरी को बसंत पंचमी है। सरस्वती पूजा में जिनता महत्व अन्य चीजों का है उतना ही प्रसाद का भी है। मां सर्सवती को पीले रंग का भोग बेहद प्रिय है, अब ऐसे में इस दिन मां सरस्वती को पूजा के दौरान क्या भोग लगाना शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को पीले चावल का भोग जरूर लगाएं। इस दिन पीले चावल को देसी घी, चीनी, केसर, सूखी मावा से मिलाकर यह व्यंजन तैयार किया जाता है। इस दिन खासकर भोग सभी को बांटना चाहिए। इससे माता सरस्वती की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीले लड्डू का भोग लगाएं। पीले लड्डू पूजा में भोग लगाने के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं।
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को केसर हलवा भोग लगाएं। माता सरस्वती की पूजा में केसर (केसर के उपाय) का विशेष महत्व है। पारंपरिक रूप से हलवा भोग के रूप में अर्पित किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भोग लगाने से मां सरस्वती व्यक्ति के सभी दुख दुर हो सकती है और शुभ परिणाम की प्राप्ति भी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami Kab Hai 2024: कब है सरस्वती पूजा 14 या 15 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
यह विडियो भी देखें
अगर आपके बच्चों के करियर (करियर के लिए उपाय) में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाएं। साथ ही जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और एकाग्रता नहीं होती है, तो मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से करें और उन्हें मालपुए का भोग लगाएं। इससे मानसिक विकास हो सकता है और मानसिक शांति की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन करें मां सरस्वती के इस स्तोत्र का पाठ, करियर में मिलेगी सफलता
मां सरस्वती को राजभोग चढ़ाएं। इससे मां सरस्वती की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी और आपके कार्यक्षेत्र में भी लाभ हो सकता है।
बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती को इन चीजों का भोग लगाएं और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।