केसर का प्रयोग हम रसोई में खाने को स्वादिष्ट बनाने में करते हैं, साथ ही आयुर्वेद में इसे एक औषधि का दर्जा भी प्राप्त है। मगर इन सबके अलावा केसर का धार्मिक महत्व भी है। केसर का प्रयोग ईश्वर के पूजा-पाठ में भी किया जाता है।
ज्योतिष शास्त्र में भी केसर के कई उपाय बताए गए हैं, जो आपके जीवन को सुखमय बनाने में मददगार हो सकते हैं। इतना ही नहीं, धन संबंधित दिक्कतों को दूर करने के लिए भी आप केसर का प्रयोग कर सकते हैं।
इस बारे में हमारी बातचीत भोपाल निवासी ज्योतिषार्चा एवं पंडित विनोद सोनी से हुई। पंडित जी कहते हैं, 'केसर में किसी को भी प्रभावित या आकर्षित करने का गुण होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में इसके कई उपाय बताए गए हैं, जो मानव जीवन के लिए लाभकारी हैं। '
इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: धन की कमी से हो रहे हैं परेशान तो करें बृहस्पतिवार के सरल उपाय
ऐसा कई बार होता है कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी घर का माहोल ठीक नहीं होता है और बहुत कोशिश करने के बाद भी परिवार के सदस्यों में प्रेम भाव की कमी होती है। कई बार बनता हुआ काम बिगड़ जाता है और कई बार धन अटक जाता है। ऐसा भी होता है कि अचानक ही कोई कीमती वस्तु खो जाए। जब भी ऐसा हो तो समझ जाएं कि आपके घर में नेगेटिव एनर्जी है और जब तक घर में नेगेटिव एनर्जी रहती है, तब तक देवी लक्ष्मी का वास नहीं हो पता है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर केसर और चंदन से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इससे घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं करेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Feng Shui Tips: करियर की ग्रोथ के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये फेंगशुई टिप्स
धन कमाने के बाद अगर लाख कोशिशों के बाद भी आप धन को बचा नहीं पा रहे हैं या फिर धन आपकी तिजोरी(तिजोरी से जुड़ी वास्तु टिप्स) में टिक नहीं रहा है, तो आप किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष यानि कि अमावस्या और पूर्णिमा के मध्य के चरण में पड़ने वाले पहले गुरुवार के दिन लाल कपड़े में सफेद कौड़ियों और केसर को बांध कर तिजोरी के अंदर रख दें। ऐसा करने पर आप कमाया हुआ धन बचा भी पाएंगे।
यह विडियो भी देखें
अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है और इसकी वजह से आपकी शादी में अड़चन आ रही है या आपके अंदर कॉन्फिडेंस की कमी हो रही है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को केसर का तिलक अर्पित करना चाहिए। इससे आपकी समस्याओं का समाधान आपको जरूर मिलेगा।
व्यक्ति के जीवन में जो भी मंगल कार्य होते हैं, उसके लिए मंगल अैर बृहस्पति का उच्च स्थिति में होना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि मंगल के कमजोर होने पर कोई भी मंगल कार्य नहीं हो सकता है, वहीं बृहस्पति ग्रह को मांगलिक कार्यों का कारक माना जाता है। इसलिए दोनों ग्रहों को मजबूत बनाने के लिए नियमित केसर का तिलक माथे पर लगाएं। इसके अलावा बृहस्पतिवार के दिन माथे, हृदय और नाभि के मध्य में भी केसर का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके साथ हमेशा मंगल ही होगा।
अगर आपने किसी को धन उधार दिया है या फिर आपने कहीं पर धन निवेश किया है और वह अटक गया है, तो उसे वापस प्राप्त करने के लिए आपको गुरुवार के दिन केले के पेड़ में केसर की खीर या मिठाई अर्पित करनी चाहिए। आपको बता दें कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का वास होता है। आपके इस उपाय से दोनों ही प्रसन्न हो जाते हैं और आपका अटका हुआ धन आपको कैसे मिलेगा इसका मार्ग भी दिखाते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।