image

Bhaum Pradosh Vrat December 2025: आज है मार्गशीर्ष महीने का दूसरा प्रदोष व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा; मिलेगा मनचाहा  वरदान

किसी भी महीने के प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत का पालन करने से भगवान शिव और माता पार्वती की सदैव कृपा दृष्टि बनी रहती है। आइए जानें कब है मार्गशीर्ष महीने का दूसरा प्रदोष व्रत और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 10:44 IST

हिंदू धर्म में किसी भी तिथि का विशेष महत्व होता है। ऐसे ही हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत पूर्ण रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है। वैसे तो आमतौर पर यह व्रत त्रयोदशी तिथि को पड़ता है, लेकिन यदि द्वादशी तिथि पर यदि प्रदोष काल मिल रहा होता है तो इसी दिन प्रदोष व्रत रखना शुभ होता है। इसी क्रम में मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत भी बहुत विशेष है और इसका महत्व बहुत ज्यादा है। यह प्रदोष व्रत इस साल 02 दिसंबर को रखना ही शुभ माना जा रहा है, क्योंकि इसी दिन प्रदोष काल में शिव पूजन फलदायी होगा। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें दिसंबर माह के पहले प्रदोष और मार्गशीर्ष महीने के दूसरे प्रदोष व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है।

कब रखा जाएगा मार्गशीर्ष महीने का दूसरा प्रदोष व्रत

इस साल मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 और 3 दिसंबर दोनों दिन पड़ रही है, लेकिन पूजा के लिए शुभ समय 02 दिसंबर को ही प्राप्त हो रहा है, इसलिए इसी दिन व्रत करना फलदायी होगा।  

margshirash pradosh vrat puja

  • मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि आरंभ 02 दिसंबर दोपहर 3:57 बजे से
  • मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि का समापन- 03 दिसंबर दोपहर 12:25 बजे तक चलेगी।
  • यदि उदया तिथि की मानें तो त्रयोदशी तिथि 03 दिसंबर को ही है, लेकिन त्रयोदशी तिथि का प्रदोष काल में 02 दिसंबर को मिल रहा है, इसी वजह से 02 दिसंबर का प्रदोष व्रत फलदायी माना जा रहा है।

इसे जरूर पढ़ें: Margashirsha Purnima Daan 2025: मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बन सकते हैं बिगड़े हुए काम

मार्गशीर्ष प्रदोष व्रत पूजन का क्या है शुभ मुहूर्त?

ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष व्रत की पूजा हमेशा प्रदोष काल में ही करनी चाहिए, जिससे पूर्ण फलों को प्राप्ति हो सके। प्रदोष काल वह समय होता है जो सूर्यास्त से 2 घड़ी यानी 48 मिनट  तक चलता है, किदवंतियों का मानना है सूर्यास्त से 2 घड़ी पूर्व व सूर्यास्त से 2 घड़ी बाद तक के समय को ही प्रदोष काल माना जाता है और इसी समय भगवान शिव की पूजा करना फलदायी होता है।  मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत पूजा का का शुभ मुहूर्त- 02 दिसंबर को, शाम 5:33 बजे से रात्रि 8:15 बजे तक रहेगा। यदि आप व्रत करती हैं, तो इसी मुहूर्त में पूजा कर सकती हैं। यदि आप प्रदोष व्रत नहीं करती हैं तब भी इस शुभ मुहूर्त में शिवलिंग की पूजा करना और प्रदोष व्रत की कथा का पाठ करना शुभ माना जाता है।

margshirsha pradosh date

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत की पूजा विधि

  • इस दिन आप प्रातः जल्दी सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शिव जी की पूजा आरंभ करें। व्रत का संकल्प करें और शिव चालीसा का पाठ करें।  
  • एक साफ चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।
  • शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें और बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाएं। इस दिन शिव मंत्रों का जाप करना शुभ होता है। इस दिन शिव पंचाक्षर स्रोत का पाठ करना और शिव चालीसा का पाठ करना शुभ होता है।

इसे जरूर पढ़ें: Pradosh Vrat Mantra 2025: कल है दिसंबर का पहला प्रदोष व्रत, शिव कृपा पाने के लिए करें इन मंत्रों का जाप

मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत का महत्व 

किसी भी प्रदोष व्रत के दिन आप यदि भगवान शिव की पूजा करती हैं तो ये आपके लिए बहुत शुभ होता है। ऐसा कहा जाता है कि यह व्रत संतान की अच्छी सेहत और भविष्य के लिए शुभ माना जाता है। यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखती हैं तब भी यह व्रत आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करने से समस्त दुखों का नाश होता है। इस व्रत का पालन अविवाहित लड़कियां भी करती हैं, जिससे उन्हें सुयोग्य व्रत की प्राप्ति हो सके। चूंकि मार्गशीर्ष महीने का दूसरा प्रदोष व्रत मंगलवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे भौम प्रदोष कहा जा रहा है। यदि आप इस दिन शिव जी के साथ हनुमान जी की पूजा भी करें तो व्रत का फल कई गुना बढ़ जाता है।

यदि आप मार्गशीर्ष महीने के प्रदोष व्रत का पालन नियम से करें तो आपके लिए बहुत शुभ हो सकता है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Shutterstock.com 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;