आज के समय में खुद का घर होने का सपना सभी का होता है। कुछ लोग इस सपने को पूरा करने के लिए पूरे जीवन की कमाई लगा देते हैं तो वहीं कुछ लोग बैंक से लोन लेते हैं। अगर आप भी खुद का घर खरीदने का प्लान बना रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि उन बैंक के बारे में जहां से आप सस्ता लोन ले सकती हैं। चलिए जानते हैं इन सभी बैंक के बारे में।
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन लेती हैं तो आपको 30 लाख रुपये तक 6.90 से 8.40 फीसद तक और 30 लाख से 75 लाख तक 6.90 से 8.40 फीसद की दर से होम लोन मिलेगा। आपको बता दें कि यह बैंक आपको 75 लाख रुपये के ऊपर 6.90 से 8.65 फीसद की दर से लोन उपलब्ध करवाती है। इस लोन के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा के नजदीकी बैंक से अप्लाई कर सकती हैं।(बैंक से जुड़े कामों को घर बैठे करें) इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को भी सबमिट करवाना होता है।
यह बैंक आपको कई सारी चीजों के लिए लोन प्रोवाइड करता है। अगर आप होम लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेने की सोच रही हैं तो आप 8.60 से 10.45 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन ले सकती हैं।(जानें कम ब्याज दर पर होम लोन प्राप्त करने का आसान तरीका) इसके साथ ही स्टेट बैंक से होम लोन लेने पर 0.15% से 0.25% तक प्रोसेसिंग फीस को भी लिया जाता है और इसमें जीएसटी भी शामिल होती है।
आपको बता दें कि इस लोन में अप्लाई करने के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल यानी टेलीफोन बिल, बिजली बिल या फिर पानी बिल और एलआईसी पॉलिसी रिसिप्ट को भी वेरीफाई करवाना होगा।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?
अगर आप पहले से ही एचडीएफसी बैंक की ग्राहक हैं तो होम लोन पर 8.45 फीसदी से 9.85 फीसदी का ब्याज आपको देना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ावा हुआ है। आपको यह भी बता दें कि प्रोसेसिंग फीस 0.50% से 1.5% तक भी लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे कर सकते हैं ज्वाइंट होम लोन के लिए अप्लाई?
यह विडियो भी देखें
आप इन बैंक्स में होम लोन के लिए अप्लाई कर सकती हैं और अपने सपनों के घर में आराम से जिंदगी बिता सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।