आप सभी को वो क्यूट सी, चुलबुली, मासूम लड़की की याद तो होगी ही। जो अपने बातों और अदाओं से सभी का दिल जीत लेती थी। जिनकी अदाकारी से फिल्मों को हिट कराने वाली शाहिंदा बेग को लोग सिर्फ बेबी गुड्डो के नाम से ही जानते थे। बेबी गुड्डो ने समुद्र, आखिर क्यों जैसी फिल्मों में प्रमुख किरदार निभाया था। एक बाल कलाकार के रूप में उनकी आखिर फिल्म घर परिवार थी 80 के दशक में ज्यादातर फिल्मों में बाल कलाकार का रोल करने वाली बेबी गुड्डू उस दौर की सबसे फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट थी। उनकी एक्टिंग का अंदाज इतना निराला था की उस समय के सब लोग उन्हें अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। उनका किसी भी फिल्म में होना मानो फिल्म का हिट होना था। अब वो प्यारी सी बेबी गुड्डो बड़ी हो गई है और अपनी फॅमिली के साथ हंसी खुशी दुबई में रह रही है।
छोटी सी उम्र में की शुरुआत
करीब 3 साल की उम्र में बेबी गुड्डू ने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया। एक्ट्रेस किरण जुनेजा बेबी गुड्डू को बॉलीवुड में लेकर आई। उन्हें बाल कलाकार के तौर पर फिल्में दिलवाई। 1984 में बेबी गुड्डू की पहली फिल्म आई थी पाप और पुण्य। बेबी गुड्डू को पहली ही फिल्म में खूब पसंद किया गया। उस दौर में टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के एड में काम किया। फिल्मों और विज्ञापनों की वजह से वो घर-घर में मशहूर हुईं।
इसे भी पढ़ें: काजोल ने इस तरह से कम किया था अपना 18 किलो वजन, आप भी जानें सीक्रेट
राजेश खन्ना की फेवरेट
बेबी गुड्डू को उन दिनों बॉलीवुड के सितारे खूब लाड़ प्यार देते थे। राजेश खन्ना को बेबी गुड्डू इतनी पसंद थी कि उन्होंने बेबी गुड्डू के लिए एक टेलीफिल्म बनाई। बेबी गुड्डू की आधा सच आधा झूठ' नाम की एक लीड रोल फिल्म भी बनाई गई थी। उस दौर के सभी स्टार बेबी गुड्डो को बहुत पसंद करते थे आज भी जब उन पुरानी फिल्मों की याद आती है तो बेबी गुड्डो का वो मासूम चेहरा आखों के सामने आ जाता हैं।
इसे भी पढ़ें: जीना चाहती हैं लंबी और हेल्दी लाइफ तो आज में जिएं
बेबी गुड्डो के नाम से हुई फेमस
बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग था। लेकीन सभी लोग उन्हें बेबी गुड्डो के नाम से ही जानते थे और आज भी उनको उनके असली नाम से कोई नहीं जानता है बेबी गुड्डो, फिल्म मेकर एम एम बेग की बेटी हैं। बेबीगुड्डो ने औलाद, समुंदर, परिवार, घर-घर की कहानी, मुल्जिम, नगीना और गुरू समेत करीब 32 फिल्मों में काम किया था।
अब है दुबई में
एक बाल कलाकार के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 1991 में आई घर परिवार थी। 11 साल की उम्र के बाद बेबी गुड्डू ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। बेबी गुड्डू इसके बाद अपने पढ़ाई लिखाई पर ध्यान देने लगी। बेबी गुड्डू अब दुबई में रहती हैं। वहां वो अमीरात एयरलाइंस के साथ काम करती हैं। बेबी गुड्डू की अब शादी हो चुकी है। लेकिन बॉ़लीवुड में उनका जो बचपन बीता उसे वो कभी नहीं भूल पाएंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों