Ayushman Vay Vandan scheme: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना को दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना बताते हुए इसके फायदे के बारे में बताया है। यह योजना बुजुर्गों के लिए बेहद खास है। यूपी के सीएम ने महंत दिग्विजयनाथ पार्क में सोमवार को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के कुछ लाभार्थियों को अपने हाथों से कार्ड प्रदान किया। साथ में, उनके सुदीर्घ स्वास्थ्य की कामना की। समारोह में सीएम योगी ने बुजुर् नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना आदि की खूबियां बताईं।
आपको बता दें कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना के जरिए 70 साल से अधिक आयु वाले को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा। इसी के साथ आइए जानते हैं की आयुष्मान वय वंदन कार्ड के क्या फायदे हैं और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की क्या प्रोसेस है।
आयुष्मान वय वंदन कार्ड क्या है? (What is Ayushman Vay Vandan Card)
केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तरह ही आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना भी है, जिसे योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया है। आपको बता दें कि इस कार्ड के जरिए 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए खास है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज अस्पतालों में मुफ्त करा सकते हैं। हालांकि, योजना का लाभ लेने के लिए कोई इनकम का दायरा तय नहीं किया गया है। हर कोई इसका फायदा उठा सकते हैं। बुजुर्गों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी प्रोसेस बेहद आसान है।
इसे भी पढ़ें-Bima Sakhi yojana क्या है, किन महिलाओं को कितने मिलेंगे पैसे? जानिए इस सरकारी स्कीम से जुड़ने का पूरा प्रोसेस
आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें।
- इसके बाद लाभार्थी के रूप में लॉगिन पर क्लिक करें।
- कैप्चा, मोबाइल नंबर दर्ज करें और ऑथेंटिकेशन विकल्प चुनें।
- बेनेफिशरी नहीं मिलता है, तो ईकेवाईसी प्रोसेस पूरी करें और ओटीपी को सहमति दें।
इसे भी पढ़ें-Ration Card में फैमिली मेंबर का नाम एड कराने में नहीं होगी परेशानी,बस फॉलो करें यह प्रोसेस
- डिक्लेरेशन देने के बाद फोटो कैप्चर करें और सभी अतिरिक्त आवेदन भरें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी डालें।
- लाभार्थी की कैटेगरी, पिन कोड जैसी डिटेल दर्ज करें।
- इसके बाद ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी। अप्रूवल के कुछ समय बाद आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-Family ID Card: एक ID-एक परिवार.. इस 1 कार्ड के हैं ढेरों फायदे, जानिए इस योजना में ऐसा क्या है खास
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों